IND vs AUS Head to Head: चैंपियंस ट्रॉफी में 4 बार हुई है भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, हेड टू हेड रिकॉर्ड दे रहा टीम इंडिया का साथ

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीाफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले आइए हेड टू हेड के बारे में बताते हैं.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीाफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले आइए हेड टू हेड के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs aus

ind vs aus Photograph: (social media)

IND vs AUS Head to Head: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है. जब से भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की जानकारी मिली है, तभी से हर तरफ बस इसी की चर्चा है. फैंस को डर सता रहा है कि कहीं 19 नंवबर 2023 दोहराया ना जाए. मगर, ये टूर्नामेंट अलग है और इसके हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भी भारी है. तो आइए आपको सेमीफाइनल मैच से पहले रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

Advertisment

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड (IND vs AUS Head to Head)

4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये 5वां मौका होगा, जब भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में आमने-सामने आने वाली हैं. इससे पहले जब 4 बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले खेले गए हैं, तो 2 मैच भारत ने जीते हैं एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया.

गौर करने वाली बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी में जो 2 मैच भारत ने जीते हैं वो दोनों ही नॉकआउट मैच थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को एक लीग मैच में हराया था. ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की ये रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है.

वनडे फॉर्मेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड

एक दिवसीय फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 151 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम ने 57 मुकाबलों में बाजी मारी है. 10 मैच बिना रिजल्ट रहे हैं.

4 मार्च को है टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच होने वाला है. ये मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं, क्योंकि पिछली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर उसका ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा था. मगर, अब भारत उस हार का बदला और फाइनल में जगह बनाने के लिए कंगारुओं को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'हेडेक होना अच्छा, देखना था वो क्या दे सकते हैं', न्यूजीलैंड पर जीत के बाद और क्या बोले रोहित शर्मा?

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment