IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपना सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड चर्चा में हैं. चर्चा ये है कि हेड फिर से भारत के लिए विलेन बन सकते हैं और एक और बड़ी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर करवा सकते हैं.
आखिर क्यों हो रही चर्चा?
ट्रेविस हेड की सेमीफाइनल से पहले चर्चा यूं ही नहीं हो रही है. हेड पिछले 2 आईसीसी इवेंट में भारत की हार का बड़ा कारण रहे हैं. WTC फाइनल 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में शतक लगाते हुए हेड ने भारत के खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था. ऑस्ट्रेलियन फैंस हेड से एक बार फिर वैसी ही पारी की उम्मीद कर रहे हैं वहीं भारतीय फैंस के मन में भी इस बल्लेबाज को लेकर चिंता है.
इन दो खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा
सेमीफाइनल में भारतीय टीम को सिर्फ हेड से ही नहीं बचना होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोश इंग्लिश और ग्लेन मैक्सवेल के रुप में 2 और खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं जो अगर क्रीज पर टिक गए तो इनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. इंग्लिश टी 20 में भारत के खिलाफ शतक लगा चुके हैं.
वहीं मैक्सवेल आईपीएल की वजह से लंबे समय से भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलते रहे हैं. इस वजह से उन्हें भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अनुमान है. वे स्पिन गेंदबाजी करते हैं और स्पिन अच्छा खेलते भी हैं. ऐसे में इंग्लिश के साथ ही मैक्सवेल से टीम इंडिया को बचकर रहना होगा और इनके खिलाफ रणनीति बनानी होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ दिलाई रिकॉर्ड जीत
जोश इंग्लिश कितने खतरनाक हैं इसका अंदाजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में पता चल गया था.जोश ने शतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को चैपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज करवा दिया था. ऑस्ट्रेलिया के मिले 352 के लक्ष्य में इंग्लिश ने 86 गेंद में 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 120 रन बनाए थे. मैक्सवेल ने भी 15 गेंद में 32 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 356 रन बनाए थे और ये चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा चेज है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड, जड़ चुके हैं इतने शतक
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'ये दुबई है, हमारा घर नहीं, होम एडवांटेज वाले मुद्दे पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल में बेहद खराब है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीत
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा को पसंद है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना, ODI का रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस