Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा. 4 मार्च को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बदला लेना चाहेगी. हालांकि इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला चलना जरुरी होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम नॉकआउट मैच में और भी खतरनाक हो जाती है. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबसे ज्यादा फैंस की नजरें रहने वाली है. चलिए जानते हैं कि वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड अच्छा रहा है. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 49 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 47 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 2367 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 94 और औसत 53.79 रहा है. वहीं विराट कोहली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 45 मैचों में 207 चौका और 25 छक्का जड़ चुके हैं. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाई स्कोर 123 रन रहा है.
रोहित-कोहली जड़े हैं बराबर शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड देखें तो दोनों के रनों में ज्यादा अंतर नहीं है. रोहित शर्मा विराट कोहली से सिर्फ 12 रन ज्यादा बनाए हैं. जबकि दोनों ने 8-8 शतक लगाए हैं. हालांकि रोहित का औसत और स्ट्राइक रेट ज्यादा रहा है. हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्ट्राइक रेट 96 और औसत 58.02 से 45 मैचों में 2379 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में बेहद खराब है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीत
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा को टीम के बाहर कर देना चाहिए', कांग्रेस नेता के बाद ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद का बयान