Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा को टीम के बाहर कर देना चाहिए', कांग्रेस नेता के बाद ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद का बयान

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के विरोध में कांग्रेस नेता के बाद ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद ने बयान दिया है. इसके बाद विवाद और बढ़ने की संभावना है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma should not be in team Mamata Banerjee TMC MP Saugata Roy supports Congress Shama Mohamed statement

Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा को टीम के बाहर कर देना चाहिए', कांग्रेस नेता के बाद ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद का बयान (Image-X)

Rohit Sharma: भारत में दो चीजें हमेशा चर्चा में रहती हैं क्रिकेट और राजनीति. दोनों क्षेत्र को एक दूसरे के करीब भी माना जाता है. लेकिन जब दोनों क्षेत्र एक दूसरे में हस्तक्षेप करनी की कोशिश करते हैं तो फिर क्रिकेट भारी पड़ जाता है. इसकी वजह भारतीय लोगों का दिल से क्रिकेट से जुड़ा होना है. क्रिकेट भारत में इमोशन है और इमोशन से छेड़छाड़ नेताओं पर भारी पड़ जाती है. इसके बावजूद कुछ नेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे. रोहित शर्मा पर दिए अपने बयान पर ट्रोल हो रही कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का मामला अभी ठंढ़ा भी नहीं पड़ा था कि ममता बनर्जी की पार्टी के एक सांसद की इस मुद्दे में एंट्री हो गई है.

Advertisment

कांग्रेस नेता ने क्या कहा था?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं, उन्हें वजन कम करने की जरुरत है. वे निश्चित रुप से भारत के निष्प्रभावी कप्तान भी हैं.'  

आलोचना के बाद सफाई

कांग्रेस नेता को अपने बयान के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. कांग्रेस पार्टी, बीसीसीआई के साथ ही रोहित शर्मा के कोच ने भी आलोचना की है. कांग्रेस पार्टी ने शमा के बयान से खुद को अलग कर और भविष्य में उन्हें ऐसे ट्वीट न करने का निर्देश दिया. इसके बाद शमा ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. सफाई में उन्होंने कहा, 'मेरी ट्वीट का उद्देश्य किसी को अपमानित करना नहीं था. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित का वजन ज्यादा है. ये बॉडी शेमिंग नहीं है. मैंने भारत के दूसरे कप्तानों के मुकाबले उन्हें कमजोर और निष्प्रभावी कप्तान बताया था.' 

ममता बनर्जी के सांसद ने किया समर्थन

शमा मोहम्मद को अपने बयान के लिए आलोचना झेलनी पड़ रही है. इसके बावजूद ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद सौगत रॉय ने रोहित शर्मा के बारे में दिए उनके बयान का समर्थन किया है. एएनआई को दिए इंटरव्यू में रॉय ने कहा है कि, कांग्रेस नेता ने जो भी रोहित शर्मा के बारे में कहा है वो सही. उन्हें तो टीम में भी नहीं होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: KKR ने अजिंक्य रहाणे को बनाया अपना नया कप्तान, सोशल मीडिया के जरिए किया आधिकारिक ऐलान

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता को फटकार, सामने आया BCCI सचिव का बयान

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'ये बेहद शर्मनाक बयान है' रोहित को 'फैट' कहने पर भड़के कोच, लगाई कांग्रेस नेता की क्लास

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को दिया जीत का मंत्र, सेमीफाइनल में इस तरह हार सकती है ऑस्ट्रेलिया

   

cricket news in hindi Shama Mohamed Mamata Banerjee rohit sharma news in hindi TMC MP Saugata Roy tmc
      
Advertisment