Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. मगर, इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की नेता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने हिटमैन को लेकर एक भद्दा पोस्ट किया है, जिसे देख फैंस आग-बबूला हो गए. इसके बाद अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की है.
क्या बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता
जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच दुबई में खेला जा रहा था. उसी वक्त सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद, जो पेशे से एक डॉक्टर हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा, जिससे विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और यकीनन वह भारत के सबसे अनइम्प्रेसिव कैप्टन हैं.’
Rohit Sharma पर किए गए अपने उस विवादित पोस्ट को शमा मोहम्मद ने डिलीट कर दिया और इसपर सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने वो ट्वीट किसी को अपमानित करने के उद्देश्य से नहीं किया था. ट्वीट के जरिए मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते रोहित का वजन अधिक है. मैंने किसी तरह की कोई बॉडी शेमिंग नहीं की. मैंने कहा था कि वह एक ऐसे कैप्टन हैं, जिनका ज्यादा प्रभाव नहीं है. मैंने तो सिर्फ उनकी तुलना दूसरे कप्तानों के साथ की थीं.’
BCCI ने किया रिएक्ट
शमा मोहम्मद का विवादित पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गया. कमेंट बॉक्स में तमाम क्रिकेट फैंस ने कांग्रेस नेता को फटकार लगाई. मगर, अब इस मामले पर बीसीसीआई सचिव का बयान भी आ गया है. बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘एक जिम्मेदार शख्स की ओर से ऐसी तुच्छ टिप्पणी होना अच्छा नहीं लगता. टीम एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बीच में है. इसका टीम और खिलाड़ियों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है, अनुरोध है कि इस तरह के कमेंट न करें.’
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. आपको बता दें, Rohit Sharma की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लीग स्टेज पर खेले गए अपने तीनों ही मैचों में जीत दर्ज की है और अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत का पलड़ा है भारी, मिलेगा ये खास एडवांटेज
Rohit Sharma: रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता को फटकार, सामने आया BCCI सचिव का बयान
Rohit Sharma: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसपर बवाल बढ़ता जा रहा है. इस मामले पर अब BCCI सचिव की प्रतिक्रिया भी आ गई है.
rohit sharma news in hindi Photograph: (social media)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. मगर, इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की नेता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने हिटमैन को लेकर एक भद्दा पोस्ट किया है, जिसे देख फैंस आग-बबूला हो गए. इसके बाद अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की है.
क्या बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता
जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच दुबई में खेला जा रहा था. उसी वक्त सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद, जो पेशे से एक डॉक्टर हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा, जिससे विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और यकीनन वह भारत के सबसे अनइम्प्रेसिव कैप्टन हैं.’
Rohit Sharma पर किए गए अपने उस विवादित पोस्ट को शमा मोहम्मद ने डिलीट कर दिया और इसपर सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने वो ट्वीट किसी को अपमानित करने के उद्देश्य से नहीं किया था. ट्वीट के जरिए मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते रोहित का वजन अधिक है. मैंने किसी तरह की कोई बॉडी शेमिंग नहीं की. मैंने कहा था कि वह एक ऐसे कैप्टन हैं, जिनका ज्यादा प्रभाव नहीं है. मैंने तो सिर्फ उनकी तुलना दूसरे कप्तानों के साथ की थीं.’
BCCI ने किया रिएक्ट
शमा मोहम्मद का विवादित पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गया. कमेंट बॉक्स में तमाम क्रिकेट फैंस ने कांग्रेस नेता को फटकार लगाई. मगर, अब इस मामले पर बीसीसीआई सचिव का बयान भी आ गया है. बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘एक जिम्मेदार शख्स की ओर से ऐसी तुच्छ टिप्पणी होना अच्छा नहीं लगता. टीम एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बीच में है. इसका टीम और खिलाड़ियों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है, अनुरोध है कि इस तरह के कमेंट न करें.’
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. आपको बता दें, Rohit Sharma की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लीग स्टेज पर खेले गए अपने तीनों ही मैचों में जीत दर्ज की है और अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत का पलड़ा है भारी, मिलेगा ये खास एडवांटेज