IPL 2025: आईपीएल में बेहद खराब है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीत

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान चुन लिया है. चलिए जानते हैं कि अजिंक्य रहाणे का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड कैसा रहा है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान चुन लिया है. चलिए जानते हैं कि अजिंक्य रहाणे का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड कैसा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ajinkya Rahane

IPL 2025: आईपीएल में बेहद खराब है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान चुना है. वहीं, वेंकटेश अय्यर को KKR ने उपकप्तान बनाया है. रहाणे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है. वहीं उनके पास आईपीएल के अलावा घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कप्तानी का अनुभव है. हालांकि आईपीएल में रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है.

Advertisment

IPL में अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड

आईपीएल में अजिंक्य रहाणे पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने एक मैच में पुणे सुपरजायंट्स की भी कमान संभाली थी. हालांकि आईपीएल में बतौर कप्तान अजिंक्य का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 25 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्हें सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. जबकी 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब देखना वाली बात होगी कि IPL 2025 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में KKR का प्रदर्शन कैसा रहता है.

सिर्फ 1.50 करोड़ में मिल गया कप्तान

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया. वहीं वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन रहाणे की कप्तानी अनुभव को देखते हुए पहले से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि केकेआर उन्हें कप्तान बना सकती है. आखिरकार केकेआर ने उन्हें कप्तान चुन ही लिया. जबकि वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया है.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा को पसंद है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना, ODI का रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: बारिश के चलते रद्द हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल, तो फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम

IPL 2025 kkr ipl-news-in-hindi KKR captain Ajinkya Rahane
      
Advertisment