IND vs AUS: बारिश के चलते रद्द हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल, तो फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है, तो कौन सी टीम फाइनल खेलेगी. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS match if abandoned due to rain then which team will qualify in champions trophy 2025 finals

IND vs AUS match if abandoned due to rain then which team will qualify in champions trophy 2025 finals Photograph: (social media)

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला जाएगा. अब सवाल उठता है कि अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो इसका फायदा किसे मिलेगा और कौन सी टीमें फाइनल तक पहुंगी.

Advertisment

रिजर्व डे है या नहीं?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले 4 मार्च और 5 मार्च को होने वाले हैं. इन नॉकआउट मैचों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि जीतने वाली टीम खिताबी मैच की ओर बढ़ेगी और हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. हालांकि, आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने इस मेगा इवेंट के दोनों ही सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा है. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए 5 मार्च रिजर्व डे के तौर पर है, तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल के लिए 6 मार्च रिजर्व डे है.

बारिश में धुला मैच तो किसे होगा फायदा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान यदि बारिश आती है, तो मुकाबला रिजर्व डे पर पहुंचेगा और जहां, पहले दिन रुकेगा वहीं से शुरू होगा. नॉकआउट मैचों में डीएलएस के जरिए रिजल्ट तभी निकलेगा जब दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 25 ओवर खेलेगी. यदि ऐसा नहीं हो पाता है और मैच वॉशआउट होता है, तो अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीमों को फायदा होगा. 

ऐसे में यदि मैच रद्द हुआ, तो भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, क्योंकि भारत ने अपने तीनों ही लीग मैचों में जीत दर्ज की है और वह लीग स्टेज खत्म होने पर अंक तालिका में नंबर-1 पर है

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: नॉकआउट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो चुके हैं 8 मुकाबले, देखें किसका पलड़ा है भारी

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत का पलड़ा है भारी, मिलेगा ये खास एडवांटेज

Champions Trophy 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus
      
Advertisment