Rohit Sharma: 'ये दुबई है, हमारा घर नहीं, होम एडवांटेज वाले मुद्दे पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बार भारत के दुबई में खेलने पर फायदे वाले मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनके बयान के बाद इंग्लैंड के कुछ पूर्व कप्तानों का मुंह बंद हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
This is Dubai not India Rohit Sharma breaks silence on home advantage issue ahead of IND vs AUS semi final

Rohit Sharma (Image-X)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजा था. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो ये मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा. दूसरी टीम के कई क्रिकेटर्स और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भारत के सभी मैच दुबई में खेलने पर सवाल उठाए हैं. इनका कहना है कि भारत को एक ही पिच पर खेलने का फायदा मिल रहा है और इसी वजह से टीम जीत रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisment

होम एडवांटेज जैसा कुछ नहीं

भारत को दुबई में खेलने से फायदा मिल रहा है. ऐसे बयानों पर रोहित शर्मा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. ऑस्ट्रेलिया से होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित ने कहा, 'हमने जो 3 मैच यहां खेले हैं उसमें पिच की प्रकृति एक जैसी थी. लेकिन तीनों ही मैचों में पिच ने अलग व्यवहार किया है. आखिरी मैच में गेंद स्विंग रही थी. पहले दो मैचों में ऐसा नहीं देखा था. शाम को हवा थोड़ी ठंडी होती है. इसलिए स्विंग की संभावना है. हमने जो तीन मैच खेले हैं, उनमें चार या पांच सतहें हैं जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है. हर सतह की प्रकृति अलग होती है. हमें नहीं पता कि कौन सी विकेट पर खेला जाएगा. इसलिए होम एडवांटेज जैसा कुछ नहीं है.' 

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को दिया जीत का मंत्र, सेमीफाइनल में इस तरह हार सकती है ऑस्ट्रेलिया

दुबई है भारत नहीं

रोहित ने कहा कि, 'हर मैच में पिच बदल रही है. सेमीफाइनल में पता नहीं हमें कौन सी पिच मिलेगी. जो भी हो, हमें खुद को ढालना होगा और देखना होगा कि क्या हो रहा है. हम उस पर खेलेंगे. यह दुबई; यह हमारा घर नहीं है. इसलिए, हम यहां इतने मैच नहीं खेलते. यह हमारे लिए भी नया है'.  बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों नासीर हुसैन, माइकल अर्थटन, साउथ अफ्रीका के रस्सी वानडर डुसेन, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने दुबई में खेलने पर भारत को मिलने वाले फायदे का जिक्र किया था.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: KKR ने अजिंक्य रहाणे को बनाया अपना नया कप्तान, सोशल मीडिया के जरिए किया आधिकारिक ऐलान

भारत के पास है बदला लेने का मौका

रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने का मौका ही नहीं है बल्कि वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का भी मौका है. 

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा को पसंद है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना, ODI का रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा को टीम के बाहर कर देना चाहिए', कांग्रेस नेता के बाद ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद का बयान

ind vs aus semifinal rohit sharma news in hindi Champions Trophy 2025 Rohit Sharma
      
Advertisment