IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा पैसा लेकर उतरी थी. टीम ने ऑक्शन के दौरान कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ही उभरते खिलाड़ियों पर भी दाव लगाया. टीम ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है जबकि रिकी पोंटिंग हेड कोच हैं. इन दोनों की जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स को उसका पहला फाइनल खिला चुकी है. अब पंजाब किंग्स की बारी है. पंजाब किंग्स की चाहत इस बार अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की है. इसमें 24 साल का ऑलराउंडर, जो चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचा चुका है, अहम हो सकता है.
ये ऑलराउंडर हो सकता है अहम
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई अहम साबित हो सकते हैं. पिछले 2 साल से इस खिलाड़ी ने वनडे और टी 20 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें पिछले साल का श्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भी आईसीसी ने चुना था. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में लगातार सुधार आया है और विपक्षी टीम के लिए ये बड़ा खतरा साबित हो रहा है. यही वजह है कि ऑक्शन में पंजाब ने उमरजई को 2.40 करोड़ में खरीदा था. टीम का ये दाव अगले सीजन में काफी अहम हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: स्टीव स्मिथ से ऐसी उम्मीद नहीं थी, अफगान टीम के 10वें नंबर के बल्लेबाज के लिए लिया ऐसा फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी का प्रदर्शन है संकेत
उमरजई बड़े मंच के खिलाड़ी हैं. वनडे विश्व कप के बाद आईसीसी चैंपियंंस ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और अफगानिस्तान के लिए बड़े सुपरस्टार के रुप में उभरे हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखकर उन्हें अगले सीजन में पंजाब के लिए अहम माना जाने लगा है. चैंपियंंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें को 3 मैच में 126 रन बनाने के साथ साथ 7 विकेट झटके. इंग्लैंड के खिलाफ 41 रन और 5 विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 67 रन की पारी खेली जिसमें 5 छक्के शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- WPL 2025: मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया
IPL में ऐसा रहा है प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के पहले अजमतुल्लाह उमरजई गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. उन्हें पिछले सीजन ज्यादा मौके नहीं मिले. 7 मैच की 4 पारियों में 42 रन बनाने के साथ 4 विकेट उनके नाम रहे. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के लिए वे अहम साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: नॉकआउट में टीम इंडिया के पास होगा एक स्पेशल एडवांटेज, जो ट्रॉफी जिताने में करेगा मदद
ये भी पढ़ें- Champions trophy: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा, सचिन-धोनी-गांगुली के क्लब होगी धमाकेदार एंट्री