IPL Records: आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां इन बल्लेबाजों के नाम हैं, लिस्ट में KL Rahul इकलौते भारतीय

5 highest Individual score of IPL history: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. ये लीग का 18वां सीजन है. आईए देखते हैं कि पिछले 17 सीजन में लीग में 5 सबसे बड़ी पारियां किन बल्लेबाजों ने खेली हैं.

5 highest Individual score of IPL history: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. ये लीग का 18वां सीजन है. आईए देखते हैं कि पिछले 17 सीजन में लीग में 5 सबसे बड़ी पारियां किन बल्लेबाजों ने खेली हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
5 highest Individual score of IPL history KL Rahul is the only Indian in the list

IPL Records: आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां इन बल्लेबाजों के नाम हैं, लिस्ट में KL Rahul इकलौते भारतीय (Image-X )

5 highest Individual score of IPL history: आईपीएल 2025 लीग का 18वां सीजन है. पिछले 17 सीजन की तरह इस सीजन के भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इस लीग को बल्लेबाजों की लीग माना जाता है. हर सीजन कई ऐसी पारियां देखने को मिल जाती हैं जो यादगार बन जाती हैं. टी 20 में शतक लगाना मुश्किल माना जाता था लेकिन IPL के पहले सीजन के पहले मैच में ब्रैंडन मैक्कुलम ने शतक लगा दिया था. इसके बाद से हर सीजन में शतक लगते रहते हैं. आईए आपको बताते हैं कि पिछले 17 सीजन में किन पांच बल्लेबाजों के नाम लीग की सबसे बड़ी पारी है. 

Advertisment

क्रिस गेल

आईपीएल की सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल के नाम है. 2013 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल ने पुणे वॉर्रियर्स के खिलाफ मात्र 66 गेंद में 17 छक्के और 13 चौके की मदद से 175 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

ब्रैंडन मैक्कुलम

2008 में लीग के पहले सीजन के पहले मैच में केकेआर के लिए खेलते हुए ब्रैंडन मैक्कुलम ने 73 गेंद में 13 छक्के और 10 चौके लगाते हुए नाबाद 158 रन बनाए थे. 

क्विंटन डिकॉक

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 2022 में एलएसजी के लिए खेलते हुए 70 गेंद में 10 छक्के और 10 चौके की मदद से नाबाद 140 रन की पारी खेली थी. ये आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी है. 

एबी डिविलियर्स 

आरसीबी के लिए खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने 2015 में मात्र 59 गेंद में नाबाद 133 रन की पारी खेली थी. मुंबई के खिलाफ खेली इस पारी में एबी ने 4 छ्क्के और 19 चौके लगाए थे. 

केएल राहुल

केएल राहुल पर अक्सर धीमी बैटिंग का आरोप लगता है लेकिन आईपीएल में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी उन्हीं के नाम है. राहुल ने 2020 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए 69 गेंद में नाबाद 132 रन की पारी खेली थी. 7 छक्कों और 14 चौकों से सजी ये पारी राहुल ने आरसीबी के खिलाफ खेली थी.  

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: 'मेरे बुलाने पर भी नहीं आए थे', IPL 2025 से पहले आर अश्विन ने एमएस धोनी पर दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: 'विराट कोहली इस जेनरेशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं', पाकिस्तान का पूर्व कप्तान हुआ कोहली का मुरीद

ये भी पढ़ें-  PAK vs NZ: आउट ऑफ फॉर्म ऑलराउंडर को जगह देना पाकिस्तान को पड़ा महंगा, बन गया टीम की हार का बड़ा कारण

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इन 3 गेंदबाजों के पास होगा 200 विकेट का आंकड़ा छूने का मौका, RCB, KKR और CSK का हैं हिस्सा

 

IPL 2025 ipl kl-rahul ipl-news-in-hindi IPL history 5 highest Individual score of IPL history
      
Advertisment