DC vs SRH: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मैच 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और एसआरएच के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. मैच शाम 3.30 से खेला जाएगा. मैच में दिल्ली कैपिटल्स को अगर लगातार दूसरी जीत दर्ज करनी है तो फिर एसआरएच के 3 खिलाड़ियों की विकेट जल्द लेनी होगी. अगर ये 3 खिलाड़ी चल गए तो डीसी का हाल आरआर वाला हो सकता है और एसआरएच को दूसरी जीत मिल सकती है. आईए देखते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी...
ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड का खौफ आईपीएल 2024 से ही गेंदबाजों में है. आईपीएल 2025 की शुरुआत भी उन्होंने उसी अंदाज में की है. आरआर के खिलाफ पहले मैच में धुआंधार अर्धशतक लगाने वाले हेड ने दूसरे मैच में तेज 47 रन बनाए थे. अगर दिल्ली कैपिटल्स ने हेड का विकेट शुरुआती ओवरों में नहीं लिया तो फिर वे पावर प्ले में ही वे मैच उनसे छिन लेंगे.
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा सीजन के शुरुआती दोनों मैचों में बड़ा स्कोर नहीं कर सके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी कोशिश बड़ी पारी खेलने की होगी. अभिषेक कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं ये वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में साबित कर चुके हैं. अगर डीसी अभिषेक को शुरुआती ओवरों में नहीं आउट कर सकी तो वे टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
हेनरिक क्लासेन
एसआरएच के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पिछले 2-3 साल में टीम के सफलतम बल्लेबाज रहे हैं. उनकी खासियत मीडिल ओवर्स में तेजी से रन बनाने की है. स्पिनर हो या तेज गेंदबाज वे सभी पर समान तरीके से अटैक करते हैं. पिछले 2 मैच में क्लासेन बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में डीसी को उनसे बचकर रहना होगा और उनपर नियंत्रण की कोशिश करनी होगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जिसे कहते थे बनेगा अगला धोनी, वो तो बना जा रहा है MI की हार का कारण
ये भी पढ़ें: GT vs MI: Shubman Gill का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में 600 चौके लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने Rohit Sharma, लिस्ट में इन बल्लेबाजों के नाम हैं शामिल
ये भी पढ़ें- DC vs SRH: एसआरएच को दिल्ली कैपिटल्स के इन 3 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा, नहीं तो झेलनी होगी दूसरी हार