IPL 2025 GT vs MI: आईपीएल 2025 में जहां कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी युवा हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे 22 साल के रॉबिन मिंज के बारे में. मिंज को अगला धोनी कहा जाता है, लेकिन अब जब उन्हें MI मौका दे रही है, तो वह खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं और बैक टू बैक 2 मैच में फेल हो गए हैं.
लगातार फ्लॉप हो रहा है मुंबई इंडियंस का प्लेयर
झारखंड के रॉबिन मिंज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिंज को उनकी इसी क्वालिटी के कारण कुछ लोग "अगला धोनी" और "झारखंड का गेल" भी कहते हैं. मुंबई इंडियंस ने इस बार इस युवा खिलाड़ी पर ना केवल मेगा ऑक्शन में खरीदकर साथ जोड़ा बल्कि बैक टू बैक प्लेइंग-11 में शामिल करके मौके भी दे रही है.
लेकिन, मिंज का बल्ला है कि चलने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुजरात टाइटंस के साथ खेले मैच में रॉबिन ने 6 गेंदें खेलीं, लेकिन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, इससे पहले CSK के खिलाफ खेले गए मैच में भी उनका यही हाल था. वहां 22 साल के इस बल्लेबाज ने 9 गेंदों का सामना किया था और 3 रन बनाकर चलते बने थे. यूं बैक टू बैक 2 बार वह टीम की उम्मीदों पर पानी फेर चुके हैं. ऐसे में अब अगले मैच में उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
मुंबई इंडियंस ने 65 लाख में खरीदकर जोड़ा था साथ
IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने रॉबिन मिंज को 65 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन, फ्रेंचाइजी का ये सौदा उसे भारी पड़ता दिख रहा है, क्योंकि शुरुआती दोनों ही मैचों में मिंज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में 600 चौके लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने Rohit Sharma, लिस्ट में इन बल्लेबाजों के नाम हैं शामिल
ये भी पढ़ें: GT vs MI: Shubman Gill का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज