GT vs MI: Shubman Gill का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. वह एक ही मैदान पर सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. वह एक ही मैदान पर सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman Gill became first indian player to reach 1000 IPL runs at a single venue

Shubman Gill became first indian player to reach 1000 IPL runs at a single venue Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को मजबूत शुरुआत दिलाई. मगर, हार्दिक पांड्या ने उन्हें 38 के स्कोर पर आउट कर MI की वापसी कराई. जाते-जाते सलामी बल्लेबाज गिल इतिहास रच गए. वह आईपीएल के एक वेन्यू पर 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और ऑलओवर दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisment

Shubman Gill का कारनामा

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया. Shubman Gill भले ही बड़ी पारी ना खेल सके हों, लेकिन अपनी पारी में 14 रन बनाते ही उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया. गिल ने 14 रन बनाते ही आईपीएल के दौरान एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. 

गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिर्फ 20 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया, इसी के साथ वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में व किसी भी मैदान पर 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

क्रिस गेल के नाम दर्ज है महारिकॉर्ड

अगर आईपीएल में ऑलओवर एक मैदान पर 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें, तो ये रिकॉर्ड कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है. गेल ने 19 पारियों में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक हजार रन पूरे किए थे. सालों से ये रिकॉर्ड गेल के ही नाम है और शुभमन इस रिकॉर्ड के करीब तो पहुंचे, मगर तोड़ नहीं पाए.

IPL में एक मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

19 पारी - क्रिस गेल, बेंगलुरु

20 पारी - Shubman Gill, अहमदाबाद

22 पारी - डेविड वार्नर, हैदराबाद 

26 पारी - शॉन मार्श, मोहाली

31 पारी - सूर्यकुमार यादव, वानखेड़े

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर ने डेब्यू मैच में तोड़ दिया क्रुणाल पांड्या का ये विश्व रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की सबसे बड़ी ताकत बन गया है उसका ये खिलाड़ी, जिता सकता है टीम को पहली ट्रॉफी

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment