IPL 2025: आईपीएल में 600 चौके लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने Rohit Sharma, लिस्ट में इन बल्लेबाजों के नाम हैं शामिल

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भले ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 रन बनाकर आउट हुए हो, लेकिन वह एक बड़ा रिकॉर्ड बनाकर पवेलियन लौटे.

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भले ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 रन बनाकर आउट हुए हो, लेकिन वह एक बड़ा रिकॉर्ड बनाकर पवेलियन लौटे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma record

rohit sharma record Photograph: (social media)

Rohit Sharma Record: आईपीएल 2025 का 9वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, जाने से पहले वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना गए. हिटमैन ने आईपीएल में 600 चौकों का आंकड़ा छू लिया है और वह ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा ने पूरे किए 600 चौके

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ 3 गेंदें खेलीं, जिसमें 2 चौके लगाते हुए 8 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान रोहित ने आईपीएल में 600 चौकों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हिटमैन आईपीएल में इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे और तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ 3 खिलाड़ी ही ऐसा कर सके हैं, जिसमें 2 विदेशी नाम शामिल हैं.

कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम दर्ज है. हिटमैन ने आईपीएल में अब तक शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में 222 मैच खेले, जिसमें 768 चौके लगाए. लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने 254 मैचों में 711 चौके लगाए हैं. तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 663 चौके जड़े हैं.

ये भी पढ़ें: GT vs MI: Shubman Gill का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर ने डेब्यू मैच में तोड़ दिया क्रुणाल पांड्या का ये विश्व रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की सबसे बड़ी ताकत बन गया है उसका ये खिलाड़ी, जिता सकता है टीम को पहली ट्रॉफी

ये भी पढ़ें: GT vs MI: शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद हंसी नहीं रोक पाए हार्दिक पांड्या, आंख नहीं मिला पाए 'प्रिंस'

Rohit Sharma IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 रोहित शर्मा रिकॉर्ड
      
Advertisment