GT vs MI: शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद हंसी नहीं रोक पाए हार्दिक पांड्या, आंख नहीं मिला पाए 'प्रिंस'

GT vs MI: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में जीटी के कप्तान गिल का विकेट मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिया. इसके बाद हार्दिक का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hardik Pandya seen smiling after taking wicket of Shubman Gill during GT vs MI

GT vs MI: शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद हंसी नहीं रोक पाए हार्दिक पांड्या, आंख नहीं मिला पाए 'प्रिंस' (Image-X)

GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. हार्दिक ने ही जीटी के कप्तान गिल का विकेट लिया जिसके बाद उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है. 

Advertisment

हार्दिक का रिएक्शन हुआ वायरल

पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की थी. साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने 8.2 ओवर में बिना विकेट के 78 रन बना दिए थे. लेकिन 9वें ओवर की तीसरी गेंद जो बाउंसर थी उसे गिल मीड विकेट पर सीधे नमन धीर के हाथ में खेल बैठे और अपना विकेट गंवा दिया. गिल को आउट करने के बाद उनकी ओर देख हार्दिक हंसने लगे. वहीं गिल उनसे बिना नजर मिला आगे बढ़ गए. गिल ने 27 गेंद में 38 रन बनाए.

चौथी बार किया आउट

शुभमन गिल के खिलाफ आईपीएल में हार्दिक पांड्या बेहद सफल रहे हैं. लीग में हार्दिक ने गिल को महज 18 गेंद फेंकी है. इस पर गिल ने 11 रन बनाए हैं लेकिन कुल 4 बार आउट हो चुके हैं. ये आंकड़े गिल के लिए बेहद निराशाजनक हैं. 

गुजरात ने बनाए 196 रन

पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन के 63, जोस बटलर के 39, शुभमन गिल के 38 रन की बदौलत 8 विकेट पर 196 रन बनाए थे.  हार्दिक ने 4 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए. बोल्ट, चाहर, मुजीब, राजू को 1-1 विकेट मिले. 

ये भी पढ़ें-  GT vs MI: शुभमन गिल हर मैच में कर रहे ये गलती, नहीं किया बदलाव तो गुजरात टाइटंस को होगा नुकसान

ये भी पढ़ें-  'वनडे विश्व कप 2023 जीत जाते तो ये पागलपन होता', रोहित शर्मा ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?

ये भी पढ़ें-  NZ vs PAK: पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर ने डेब्यू मैच में तोड़ दिया क्रुणाल पांड्या का ये विश्व रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB की सबसे बड़ी ताकत बन गया है उसका ये खिलाड़ी, जिता सकता है टीम को पहली ट्रॉफी

ipl-news-in-hindi IPL 2025 Shubman Gill GT vs MI hardik pandya
      
Advertisment