GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नही रही है. टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात का दूसरा मैच मुंबई इंंडियंस के खिलाफ था. दोनों मैच जीटी के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए. इन दोनों मैचों में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने एक ऐसा निर्णय लिया है जिसमें बदलाव टीम के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है.
ये है शुभमन गिल की गलती
शुभमन गिल 2022 से ही गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत करते रहे हैं लेकिन 2022 से 2024 के बीच उनकी टीम में कोई दूसरा विस्फोटक ओपनर नहीं था. 2025 में उनकी टीम में जोस बटलर हैं जिनका प्रदर्शन बतौर ओपनर टी 20 में गिल से बेहतर हैं. सीजन के शुरुआती दोनों मैचों में गिल ओपनिंग करने साई सुदर्शन के साथ आए जबकि जोस बटलर 3 नंबर पर आए. बटलर अच्छा खेले लेकिन अगर वे ओपनर के रुप में आते तो शायद और बेहतर कर सकते थे.
टीम को कैसे होगा फायदा
जोस बटलर एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और पहली गेंद से ही विपक्षी टीम पर अटैक करने की क्षमता रखते हैं. वहीं गिल क्रीज पर आंख जमाने के लिए समय लेते हैं. टी 20 में इतना समय नहीं होता है. ऐसे में अगर गुजरात के लिए गिल की जगह बटलर ओपनिंग करें तो साई सुदर्शन के साथ बाएं-दाएं का कंबिनेशन भी रहेगा और पावप प्ले में ज्यादा रन भी बनेंगे. इसका फायदा गुजरात होगा. गिल संजू सैमसन से सीखना चाहिए. ओपनर होते हुए भी संजू ने आरआर में खुद को 3 नंबर पर रखा था और बटलर को ओपनिंग दी थी.
करियर पर नजर
गिल ने 105 मैचों में 4 शतक लगाते हुए 136 से उपर की स्ट्राइक रेट से 3287 रन बनाए हैं. वहीं बटलर ने 109 मैचों में 7 शतक लगाते हुए 147 से उपर की स्ट्राइक रेट से 3675 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- KKR की चिंता खत्म, फिट हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ी
ये भी पढ़ें- 'वनडे विश्व कप 2023 जीत जाते तो ये पागलपन होता', रोहित शर्मा ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर ने डेब्यू मैच में तोड़ दिया क्रुणाल पांड्या का ये विश्व रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की सबसे बड़ी ताकत बन गया है उसका ये खिलाड़ी, जिता सकता है टीम को पहली ट्रॉफी