KKR की चिंता खत्म, फिट हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ी

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम के लिए एक बड़ी खबर आई है.

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम के लिए एक बड़ी खबर आई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 Boost for KKR as Sunil Narine set to play next match against Mumbai Indians

KKR की चिंता खत्म, फिट हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ी (Image-X)

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत केकेआर के लिए अच्छी नहीं रही थी. टीम को सीजन के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दूसरे मैच में आरआर के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम ट्रैक पर आ गई है. अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में टीम अगले मैचों में अच्छा करने की कोशिश में है. केकेआर का अगला मैच मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) के खिलाफ है और इस मैच से पहले टीम के लिए एक खुशखबरी आई है.

Advertisment

फिट हुआ ये खिलाड़ी

केकेआर का पिछला आरआर के खिलाफ था. इस मैच में सुनील नरेन (Sunil Narine) नहीं खेले थे. टॉस के समय कप्तान अंजिक्य रहाणे ने बताया था कि वे बीमार हैं और इसी वजह से मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन नरेन अब फिट हो चुके हैं और अभ्यास शुरु कर दिया है. मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ अगला मैच खेलना उनका लगभग तय है.

टीम होगी और मजबूत

सुनील नरेन केकेआर की टीम को मजबूती और संतुलन देते हैं. इन दिनों केकेआर नरेन को बतौर ओपनर इस्तेमाल कर रही है और वे इस भूमिका में टीम के लिए बेहद कारगर रहे हैं. वहीं अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए वे पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उन्हें खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है. इस तरह वे केकेआर में संतुलन देते हैं. आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में विस्फोटक 44 रन बनाने के अलावा उन्होंने 4 ओवर में महज 27 रन देकर एक विकेट लिए थे. 

बढ़ेगी MI की मुश्किल 

सुनील नरेन की केकेआर प्लेइंग XI में वापसी से मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ेगी. वे अकेले दम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से एमआई के लिए खतरा बन सकते हैं. 2012 से आईपीएल खेल रहे नरेन ने 178 मैचों में  1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1578 रन बनाए हैं. वहीं 181 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-  'वनडे विश्व कप 2023 जीत जाते तो ये पागलपन होता', रोहित शर्मा ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?

ये भी पढ़ें-  NZ vs PAK: पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर ने डेब्यू मैच में तोड़ दिया क्रुणाल पांड्या का ये विश्व रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB की सबसे बड़ी ताकत बन गया है उसका ये खिलाड़ी, जिता सकता है टीम को पहली ट्रॉफी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB की सबसे बड़ी ताकत बन गया है उसका ये खिलाड़ी, जिता सकता है टीम को पहली ट्रॉफी

IPL 2025 mumbai-indians kkr ipl-news-in-hindi Sunil Narine
      
Advertisment