DC vs SRH: एसआरएच को दिल्ली कैपिटल्स के इन 3 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा, नहीं तो झेलनी होगी दूसरी हार

DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और एसआरएच के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इस मैच में एसआरएच को दिल्ली कैपिटल्स के 3 खिलाड़ियों से बचना होगा नहीं तो लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
3 key players for Delhi Capitals against SRH DC vs SRH IPL 2025

DC vs SRH: एसआरएच को दिल्ली कैपिटल्स के इन 3 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा, नहीं तो झेलनी होगी दूसरी हार (Image-X)

DC vs SRH: आईपीएल 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और एसआरएच के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इस मैच में एसआरएच को दिल्ली कैपिटल्स के 3 खिलाड़ियों से बचना होगा. एसआरएच को पिछले मैच में एलएसजी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अगर दिल्ली के ये 3 खिलाड़ी चल गए तो एसआरएच को लगातार दूसरी हार का भी सामना करना पड़ सकता है. आईए देखते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी...

Advertisment

जैक फ्रेजर मैक्गर्क

लखनऊ के खिलाफ खेले गए सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर जैक फ्रेजर मैक्गर्क का बल्ला नहीं चला था. लेकिन इस तूफानी बल्लेबाज ने जिस तरह का प्रदर्शन पिछले सीजन किया था. उसने विपक्षी गेंंदबाजों के दिल में खौफ पैदा कर दिया था. ये बल्लेबाज अगर क्रीज रहा तो 6 ओवर में डीसी का स्कोर 100 भी हो सकता है. इसलिए एसआरएच के लिए मैक्गर्क का विकेट अहम है. पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने 9 मैच में 231 से उपर की स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए थे. 

ट्रिस्टन स्टब्स

लखनऊ के खिलाफ ट्रिस्टन स्टब्स का बल्ला नहीं चला था लेकिन ये खिलाड़ी पिछले सीजन डीसी के लिए वो स्टार परफॉर्मर रहे थे. ये बात एसआरएच भी जानती है. स्टब्स मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए बड़े शॉट और तेजी से बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. एसआरएच ये बात जानती है और अगर इस खिलाड़ी को आउट नहीं कर सकी तो मैच उसके हाथ से बाहर चला जाएगा. पिछले सीजन 190 की स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में इस खिलाड़ी ने 378 रन बनाए थे.  

आशुतोष शर्मा

आशुतोष शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेल दिल्ली को जीत दिलाई थी. ये पारी तुक्का नहीं थी. आशुतोष में लगातार ऐसी पारियां खेलने की क्षमता है. पिछले सीजन वे कई बार ऐसा पंजाब किंग्स के लिए कर चुके हैं. ऐसे में आशुतोष एसआरएच के लिए भी खतरा बन सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-  GT vs MI: मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा को चौथी ही गेंद पर किया बोल्ड, दे दिया इस सवाल का जवाब

ये भी पढ़ें-  GT vs MI: शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद हंसी नहीं रोक पाए हार्दिक पांड्या, आंख नहीं मिला पाए 'प्रिंस'

ये भी पढ़ें-  GT vs MI: शुभमन गिल हर मैच में कर रहे ये गलती, नहीं किया बदलाव तो गुजरात टाइटंस को होगा नुकसान

ये भी पढ़ें-  'वनडे विश्व कप 2023 जीत जाते तो ये पागलपन होता', रोहित शर्मा ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?

 

IPL 2025 srh dc-vs-srh delhi-capitals
      
Advertisment