GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का एक रोमांचक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा फिर फ्लॉप रहे और बड़ा स्कोर करने से चूक गए. रोहित को सिराज ने आउट किया और उन्हें अपनी फॉर्म दिखाई.
चौथी गेंद पर किया बोल्ड
रोहित शर्मा एमआई के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे थे. जीटी के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की. रोहित ने पारी की शुरुआती 3 गेंदों पर 2 चौके लगाए. ऐसा लगा कि रोहित इस मैच में जीटी के लिए मुश्किल खड़ी खरने वाले हैं लेकिन सिराज ने चौथी ही गेंद पर उन्हें बोल्ड कर उनकी पारी समाप्त कर दी.
दे दिया इस सवाल का जवाब
मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी. रोहित ने इसके बारे में कहा था कि, 'जो लोग हाल में फॉर्म में नहीं दिखे हैं उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड में जगह नहीं दी गई है. उनका इशारा सिराज की तरफ ही था.' अब सिराज ने रोहित को बोल्ड कर अपनी फॉर्म दिखा दी है. रोहित के साथ ही उन्होने रेयान रिकल्टन को भी बोल्ड किया. सिराज फिलहाल टी 20, वनडे टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड दौरे पर उनका चयन होगा या नहीं ये आईपीएल में उनका प्रदर्शन तय करेगा.
एमआई को मिला है 197 का लक्ष्य
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन के 63, जोस बटलर के 39, शुभमन गिल के 38 रन की बदौलत 8 विकेट पर 196 रन बनाए थे. हार्दिक ने 4 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए. बोल्ट, चाहर, मुजीब, राजू को 1-1 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें- GT vs MI: शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद हंसी नहीं रोक पाए हार्दिक पांड्या, आंख नहीं मिला पाए 'प्रिंस'
ये भी पढ़ें- GT vs MI: शुभमन गिल हर मैच में कर रहे ये गलती, नहीं किया बदलाव तो गुजरात टाइटंस को होगा नुकसान
ये भी पढ़ें- 'वनडे विश्व कप 2023 जीत जाते तो ये पागलपन होता', रोहित शर्मा ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर ने डेब्यू मैच में तोड़ दिया क्रुणाल पांड्या का ये विश्व रिकॉर्ड