/newsnation/media/media_files/2025/03/05/g1UbVcfxjeXyd0I4zSwW.jpg)
Steve Smith: 'मुझे वो लड़का आज भी याद है', स्टीव स्मिथ के संन्यास पर युवराज सिंह ने दिया इमोशनल रिएक्शन (Image-X )
Yuvraj Singh emotional statement on Steve Smith ODI retirement: ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ का वनडे करियर समाप्त हो गया. टीम के बाहर होने के साथ ही स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. स्मिथ के संन्यास पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
युवराज सिंह का इमोशनल बयान
युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, 'स्टीव, मुझे अभी भी वह युवा लड़का याद है जो 2012 में पुणे वॉरियर्स कैंप में आया था. सीखने और खुद को साबित करने के लिए उत्सुक. आपको लगातार मजबूत होते देखना, खुद को खेल के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में ढालना, अविश्वसनीय से कम नहीं है. उन शुरुआती दिनों से लेकर दो बार विश्व कप विजेता बनने तक, आपकी यात्रा समर्पण और दृढ़ता की रही है. खेल पर आपका प्रभाव संख्याओं से परे है. बड़े क्षणों में उभरने की आपकी क्षमता ने आपको एक सच्चा चैंपियन बना दिया है. वनडे से दूर होते हुए आप एक विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जो पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. आगे की राह के लिए आपको शुभकामनाएँ, दोस्त.'
Steve, I still remember the young lad who walked into the Pune Warriors camp back in 2012—hungry to learn, eager to prove himself.
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 5, 2025
Watching you grow from strength to strength, shaping yourself into one of the greats of the game, has been nothing short of incredible.
From those… pic.twitter.com/1a2FVLUWDo
स्मिथ का बयान
वनडे क्रिकेट से संन्यास लेते हुए स्मिथ ने भावुक बयान दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि दूसरों के लिए रास्ता बनाने का ये सही समय है. सफर शानदार रहा, मैंने हर पल का आनंद लिया. हमने अद्भुत समय देखा और कई सुखद यादें बनाईं. बेहतरीन साथियों के साथ दो विश्व कप जीतना यादगार लम्हा था. बता दें कि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की 2015 और 2023 की वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे. स्मिथ 2015 और 2021 में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी रहे.
वनडे करियर
स्मिथ ने 170 वनडे में 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाते हुए 5800 रन बनाए. स्मिथ ने वनडे करियर की शुरुआत 2010 में की थी.
ये भी पढ़ें- Team India: टीम इंडिया के लिए 7 खिलाड़ी खेल चुके हैं 300 वनडे, सिर्फ 1 रहा दुर्भाग्यशाली, कभी नहीं मिली कप्तानी
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में कोई टीम नहीं कर सकी है ऐसा
ये भी पढ़ें- SA vs NZ: सेमीफाइनल देखने पाकिस्तान पहुंचा BCCI का ये बड़ा अधिकारी, PCB अध्यक्ष के साथ चाय पीते वीडियो वायरल