Team India: टीम इंडिया के लिए 7 खिलाड़ी खेल चुके हैं 300 वनडे, सिर्फ 1 रहा दुर्भाग्यशाली, कभी नहीं मिली कप्तानी

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे करियर का 300 वां मैच खेला था. ऐसा करने वाले वे 7 वें भारतीय खिलाड़ी बने थे.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
7 players have played 300 ODIs for Team India only 1 was unlucky never got captaincy ever

Team India (Image-X )

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच विराट कोहली के वनडे करियर का 300वां मैच था. वे 300 वनडे खेलने वाले भारत के 7 वें खिलाड़ी बने. भारत के लिए अबतक जितने भी खिलाड़ियों ने 300 वनडे खेले हैं उनमें से 6 ने टीम इंडिया की कप्तानी की है लेकिन सिर्फ 1 खिलाड़ी दुर्भाग्यशाली रहा. उसे एक भी मैच में देश की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला. 

Advertisment

इन 7 खिलाड़ियों ने खेले हैं 300 या उससे अधिक वनडे

भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 463, एमएस धोनी ने 347, राहुल द्रविड़ ने 340, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334, सौरव गांगुली ने 308, विराट कोहली ने 301 और युवराज सिंह ने 301 वनडे खेले हैं. इनमें सिर्फ विराट सक्रिय हैं और उनके मैचों की संख्या अभी और बढे़गी. 

इस खिलाड़ी को नहीं मिली कप्तानी

जिन 7 खिलाड़ियों ने भारत के लिए 300 वनडे खेले हैं. उसमें सिर्फ युवराज सिंह ही एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें कभी भी भारत की कप्तानी का मौका नहीं मिला. वे उपकप्तान जरुर रहे लेकिन कप्तान नहीं बन पाए. युवराज भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे हैं. 

ऐसा रहा है करियर

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैच विनर, लोकप्रिय और प्रभावशाली खिलाड़ियों में एक रहे हैं. भारत को 2007 का टी 20 विश्व कप, 2011 का वनडे विश्व कप जीताने में युवराज की अहम भूमिका रही थी. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले युवराज का करियर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी ने भी प्रभावित किया. उनके करियर पर नजर डालें तो युवराज सिंह ने 40 टेस्ट में 3 शतक लगाते हुए 1900 रन बनाए हैं और 9 विकेट लिए हैं. 304 वनडे में 14 शतक औऱ 52  अर्धशतक लगाते हुए 8701 रन बनाए हैं और 111 विकेट लिए हैं. वहीं 58 टी 20 में 8 अर्धशतक लगाते हुए 1177 रन बनाने के साथ ही 28 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें-   Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में कोई टीम नहीं कर सकी है ऐसा

ये भी पढ़ें-  SA vs NZ: रचिन रवींद्र के सेमीफाइनल में लगाए शतक पर युवराज सिंह की बधाई चर्चा में, युवा खिलाड़ी से की ये खास मांग

ये भी पढ़ें-  SA vs NZ: सेमीफाइनल देखने पाकिस्तान पहुंचा BCCI का ये बड़ा अधिकारी, PCB अध्यक्ष के साथ चाय पीते वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें-  Kane Williamson: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने

 

team-india-captain cricket news in hindi Indian Cricket team Team India
      
Advertisment