SA vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान नहीं भेजा था लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी कवर करने के लिए कई पत्रकार वहां गए हैं. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस उस समय हैरान रह गए जब बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी को पीसीबी अध्यक्ष के साथ बैठे और चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया.
सेमीफाइनल देखने पहुंचा BCCI का बड़ा अधिकारी
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल का आनंद लेने के लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद थे. उन्हें मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ बैठकर चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया. इसकी वीडियो चर्चा में है और सोशल मीडिया पर वायरल है.
टूर्नामेंट से पहले क्या दिया बयान?
राजीव शुक्ला से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत से पहले कई बार ये सवाल हुई थे कि क्या भारतीय टीम इवेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी. इस पर शुक्ला का कहना था कि टीम के पाकिस्तान जानें या न जाने पर फैसला सरकार को लेना है. अंत में टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला लिया गया था.
फाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले हैं. ग्रुप ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर इंडिया ने टेबल टॉपर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल 9 मार्च को दुबई में होगा. भारत के सामने फाइनल में कौन होगा इसका साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच का परिणाम तय करेगा.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'एक वेन्यू पर खेलने का हमें फायदा तो है', दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का बयान, कटघरे में ICC
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के Azmatullah Omarzai बने ICC के नंबर-1 ऑलराउंडर
ये भी पढ़ें- David Warner: डेविड वॉर्नर की साउथ इंडियन सिनेमा में एंट्री, इस फिल्म में निभाएंगे अहम किरदार
ये भी पढ़ें- Kane Williamson: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने