/newsnation/media/media_files/2025/03/05/IZ0uzNhoGH7wun5WVzLz.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के Azmatullah Omarzai बने ICC के नंबर-1 ऑलराउंडर (Social Media)
Azmatullah Omarzai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के अलावा 5 विकेट झटकते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अफगान टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन ओमरज़ाई को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम आईसीसी दे दिया वे. वे वनडे फॉर्मेट के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं.
ओमरज़ाई ने अपने ही देश के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है. नबी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.ICC ODI All-Rounder Rankings में अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 2 स्थान की छलांग लगाई और नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया. ओमरज़ाई के अब 296 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं नबी अब 292 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 2 पर आ गए हैं.
𝐓𝐎𝐏 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃! 👑
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 5, 2025
Sensational Afghan all-rounder @AzmatOmarzay has risen to the top of the ICC Men's ODI All-Rounders Rankings after delivering phenomenal all-round performances in the ongoing ICC #ChampionsTrophy 2025. 🙌
He overtakes @MohammadNabi007, who now… pic.twitter.com/Lmcn6ViUdT
अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के तीनों मैच में अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने शानदार प्रदर्शन किया था और बल्ले के साथ साथ गेंद से भी प्रभावी प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए थे. वह चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में 40 प्लस स्कोर (41) और 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया था. अज़मतुल्लाह ने Champions Trophy 2025 के 3 मैचों में कुल 7 विकेट हासिल किए और बल्ले से 126 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: Varun Chakravarthy: ट्रेविस हेड का विकेट लेकर छाए वरुण चक्रवर्ती, ICC Rankings में लगाई 143 स्थानों की छलांग
यह भी पढ़ें: David Warner: डेविड वॉर्नर की साउथ इंडियन सिनेमा में एंट्री, इस फिल्म में निभाएंगे अहम किरदार