Varun Chakravarthy: ट्रेविस हेड का विकेट लेकर छाए वरुण चक्रवर्ती, ICC Rankings में लगाई 143 स्थानों की छलांग

Varun Chakravarthy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार किया. जिसके बाद उन्होंने ICC Bowlers Ranking में लंबी छलांग लगा दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
varun chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती ने ICC Rankings में लगाई 143 स्थानों की छलांग (Social Media)

Varun Chakravarthy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 4 मार्च को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 2 विकेट चटकाया था, जिसमें एक ट्रेविस हेड का विकेट था. इसी बीच अब आईसीसी ने 5 मार्च को लेटेस्ट वनडे रैंकिंग जारी की गई, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती ने एक साथ 143 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है.

Advertisment

वरुण चक्रवर्ती ने लगाई सीधे 143 स्थानों की छलांग

भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चैपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए, जिसमें ट्रेविस हेड का विकेट था. इसी के साथ वरुण ने ICC ODI Bowling Ranking में 143 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है और टॉप-100 में अपनी एंट्री कर चुके हैं.

वरुण चक्रवर्ती अब आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में 371 रेटिंग प्वाइंट के साथ 96वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी ICC बॉलिंग रैंकिंग में 3 स्थानों की छलांग लगाई है. शमी अब 609 रेटिंग प्वाइंट के साथ 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

अक्षर पटेल ने 7 स्थानों की लगाई छलांग, कुलदीप को हुआ नुकसान

इसके अलावा भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी रैकिंग में फायदा हुआ है. अक्षर पटेल 7 स्थानों की छलांग लगाते हुए 499 रेटिंग प्वाइंट के साथ 40वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि कुलदीप यादव को ICC ODI Bowling Ranking में नुकसान हुआ है. अब वह 637 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कुलदीप यादव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जबकि अक्षर पटेल ने इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल किया है.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: विराट कोहली ने IND vs AUS सेमीफाइनल में तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी रच सकते हैं इतिहास

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले कप्तान

Champions Trophy 2025 cricket news in hindi sports news in hindi Varun Chakravarthy
      
Advertisment