Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल टिकट कटाया. इस मैच में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि उनके नाम जुड़ गई है.
बने दुनिया के पहले कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल, रोहित शर्मा दुनिया के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने WTC फाइनल, वनडे विश्व कप फाइनल, टी 20 विश्व कप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कप्तानी की है. इससे पहले ये उपलब्धि किसी और कप्तान के नाम नहीं थी.
रोहित के पास इतिहास रचने का मौका
रोहित पिछले 3 आईसीसी फाइनल में बतौर कप्तान टी 20 विश्व कप 2024 जीतने में सफल रहे थे. WTC 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर रोहित के पास सौरव गांगुली और एमएस धोनी की बराबरी का मौका है. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत 2002 में संयुक्त विजेता रहा था जबकि 2013 में धोनी की कप्तानी में विजेता रहा था. 2017 में भारत को विराट की कप्तानी में फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसा रहा मैच
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 57 गेंद पर 61 रन की अहम पारी खेली. हेड ने 39, लाबुशेन ने 29 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 और हार्दिक पांड्या-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए. भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने 84, श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल ने 42, हार्दिक पांड्या-रोहित शर्मा ने 28-28 और अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'कभी कभी आप वो नहीं कर पाते जो करना चाहते हैं', भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने के बाद विराट कोहली का बयान
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी Final की मेजबानी, PCB को लगा झटका, अब यहां खेला जाएगा फाइनल
ये भी पढ़ें- KL Rahul: 'मैं मार रहा था न यार', विराट कोहली का विकेट गिरते ही बोले केएल राहुल, फिर छक्का लगाकर टीम को दिलाया फाइनल का टिकट
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: आईसीसी नॉकआउट मैचों में विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने