Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए आईसीसी नॉकआउट मैचों का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट नॉकआउट मैचों में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 गेंद में 84 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान आईसीसी नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. विराट ने अपनी इस पारी के दौरान एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सफलतम बल्लेबाज
विराट कोहली इस पारी के दौरान जब 40 रन पर पहुंचे तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने शिखर धवन के सर्वाधिक 701 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा. विराट के अब चैंपियंस ट्रॉफी में 744 रन हो गए हैं.
तोड़ा जयवर्धने का भी रिकॉर्ड
अपनी 84 रन की पारी के दौरान विराट ने सिर्फ शिखर के 701 रन का ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ा बल्कि सौरव गांगुली 665, कुमार संगाकारा 683 और जयवर्धने 742 का भी रिकॉर्ड तोड़ा. विराट अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं. 17 मैच में 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 791 रन बनाकर क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं. विराट के पास फाइनल में गेल को पीछे छोड़ने और नंबर वन स्थान हासिल करने का मौका है.
विराट का चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड
विराट ने 2009, 2013, 2017 और 2025 में अबतक 17 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 744 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ इसी एडिशन में बनाया नाबाद 100 उनका श्रेष्ठ स्कोर है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ICC वनडे टूर्नामेंट के बने बादशाह
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कुलदीप यादव पर एक ही साथ बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये है वजह, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली का बड़ा कारनामा, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें- ऐसा पाकिस्तान में ही हो सकता है, 6 मैच पुराने 80 की स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी बना T20 का नया कप्तान