Rohit Sharma Six Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाए. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे. इसी बीच रोहित शर्मा ने एक छक्के लगाते ही बड़ा कीर्तिमान रच दिया. उन्होंने क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित इस मैच में 29 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए.
Rohit Sharma ने तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल की बराबरी की थी. अब हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का लगाते ही गेल को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल अब रोहित ICC वनडे टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप दोनों को मिलाकर) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. वहीं अब गेल दूसरे नंबर पर हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल तीसरे नंबर पर हैं. मैक्सवेल ने 48 छक्के जड़े हैं.
ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज:
रोहित शर्मा- 65 छक्के
क्रिस गेल- 64 छक्के
ग्लेन मैक्सवेल- 48 छक्के
डेविड मिलर- 45 छक्के
ICC वनडे टूर्नामेंट में ऐसा रहा है रोहित का करियर
रोहित शर्मा का आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है. रोहित ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 42 मुकाबलों में कुल 2160 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा 231 चौके और 65 छक्के भी जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कुलदीप यादव पर एक ही साथ बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये है वजह, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली का बड़ा कारनामा, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे