IND vs AUS: कुलदीप यादव पर एक ही साथ बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये है वजह, देखें वीडियो

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली कुलदीप यादव पर बुरी तरह भड़क गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma and Virat Kohli got angry at Kuldeep Yadav during IND vs AUS watch video

IND vs AUS: कुलदीप यादव पर एक ही साथ बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये है वजह, देखें वीडियो (Image-X)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए जब एलेक्स कैरी और कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ रही थी. उस समय कोई भी गलती बर्दाश्त नहीं की जा सकती थी. लेकिन कुलदीप यादव ने एक गलती कर दी जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही उन पर बुरी तरह भड़क गए. 

Advertisment

कुलदीप यादव पर भड़के रोहित और विराट

ऑस्ट्रेलिया की पारी का 32वां ओवर चल रहा था. गेंदबाजी कुलदीप यादव कर रहे थे. पारी की आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी ने विराट की तरफ खेला. विराट ने गेंद उठाकर तेजी से कुलदीप की तरफ फेंका. स्टीव स्मिथ नॉन स्ट्राइक छोड़ चुके थे. ऐसे में कुलदीप के पास गेंद पर पकड़ स्मिथ को रन आउट करने का मौका था लेकिन उन्होंने गेंद छोड़ दिया और वो रोहित के पास पहुंच गई. गेंद छोड़ने की वजह से कुलदीप पर विराट और रोहित एक साथ भड़क गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कुलदीप यादव को नहीं मिला विकेट

कुलदीप यादव को विकेट नहीं मिला. 8 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 44 रन लुटाए लेकिन विकेट नहीं ले सके. ये उनके लिए और टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रहा. 

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 265 रन का लक्ष्य

इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 57 गेंद पर 61 रन की अहम पारी खेली. हेड ने 39, लाबुशेन ने 29 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 और हार्दिक पांड्या-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: विराट कोहली का बड़ा कारनामा, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

ये भी पढ़ें-  ऐसा पाकिस्तान में ही हो सकता है, 6 मैच पुराने 80 की स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी बना T20 का नया कप्तान

ये भी पढ़ें-  Babar Azam: पीसीबी ने तोड़ा बाबर आजम का सपना, छिन लिया इतिहास रचने का मौका, न्यूजीलैंड में बना सकते थे कीर्तिमान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG के लिए गुड न्यूज, अब लखनऊ में भी बरसेंगे रन, ये रही वजह 

Kuldeep Yadav cricket news in hindi Champions Trophy 2025 Rohit Sharma ind-vs-aus Virat Kohli
      
Advertisment