/newsnation/media/media_files/2025/03/04/FjKAwi9gvbkRMszGNSin.jpg)
Babar Azam: पीसीबी ने तोड़ा बाबर आजम का सपना, छिन लिया इतिहास रचने का मौका, न्यूजीलैंड में बना सकते थे कीर्तिमान (Image-X)
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 टी 20 और 3 वनडे मैचों के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया है. पीसीबी ने टीम के ऐलान के साथ ही पूर्व कप्तान बाबर आजम को बड़ा झटका दिया है. बाबर आजम को बोर्ड ने टी 20 से ड्रॉप कर दिया है. पीसीबी के इस फैसले के बाद बाबर के हाथ से एक बड़ा कीर्तिमान हासिल करने का मौका निकल गया है.
बाबर के हाथ से फिसला मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाबर आजम को ड्रॉप कर दिया है. टी 20 सीरीज के लिए अगर बाबर आजम का चयन किया गया होता तो वे एक बड़ा कीर्तिमान रच सकते थे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते थे. दरअसल, टी 20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा शीर्ष स्कोरर हैं.159 मैच में रोहित में 4231 रन बनाए हैं. बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं. 128 मैच में बाबर के 4223 रन है. वे महज 8 रन रोहित से पीछे हैं. अगर वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा होते तो निश्चित रुप से रोहित को पछाड़कर टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते थे. लेकिन फिलहाल पीसीबी ने ये मौका उनसे छिन लिया है.
इस वजह से लिया फैसला
बाबर आजम लंबे समय से टी 20 का हिस्सा रहे हैं और पारी की शुरूआत करते रहे हैं. उन पर धीमा खेलने और अपने लिए खेलने का आरोप लगता रहा है. उनकी धीमी पारियों की वजह से पाकिस्तान को कई मैचों में आखिरी ओवरों में हार का सामना करना पड़ा है. बोर्ड पर बाबर को ड्रॉप करने का दवाब था और इसलिए ये फैसला लिया गया है.
इन खिलाड़ियों पर भी गिरी गाज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह पर भी गाज गिराई है. रिजवान ने टी 20 की कप्तानी ले ली गई है और उन्हें भी टी 20 से बाहर कर दिया गया है. शाहीन और हारिस को वनडे से ड्रॉप कर दिया गया है. नसीम को टी 20 से ड्रॉप कर दिया गया है. सलमान अली आगा टी 20 के नए कप्तान हैं जबकि शादाब खान की वापसी हुई है और उन्हें टी 20 का उपकप्तान बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सेमीफाइनल में दिखा गजब नजारा, विकेट पर लगी बॉल फिर भी क्यों आउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ?
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 470 दिनों बाद भारत को मिला ट्रेविस हेड का विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ही गेंद पर किया चलता
ये भी पढ़ें- UP W vs GG WPL 2025: गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों का धमाल, यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से हराया
ये भी पढ़ें-IPL 2025: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG के लिए गुड न्यूज, अब लखनऊ में भी बरसेंगे रन, ये रही वजह