एनडीए कैडेट्स के लिए होगी ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग, आज रिलीज होगा पहला गाना
टेक्सास में बाढ़ ने ली 13 लोगों की जान, 20 से अधिक बच्चे लापता
मॉनसून की बारिश में घमौरियों और रैशेज से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत
'गालियां आती थीं, सेक्स सीन होते थे', परेश रावल का OTT कंटेंट पर फूटा गुस्सा, सरेआम कह डाली ऐसी बात
Shani Dev Temples: देश के इन इलाकों में हैं शनिदेव के प्रसिद्ध मंदिर, दर्शन करने आते हैं बड़ी संख्या में भक्त
भारत ने दिखाया है कि कैसे पैमाना और गति एक साथ चल सकते हैं : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
पटना : उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर गरमाई सियासत, जांच के लिए एसआईटी गठित
Breaking News: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, आज राष्ट्रपति जेवियर माइली से करेंगे मुलाकात
'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' बना अमेरिका में नया कानून, ट्रंप ने विधेयक पर किए हस्ताक्षर

UP W vs GG WPL 2025: गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों का धमाल, यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से हराया

UP W vs GG WPL 2025: वीमिंस प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से हरा दिया है. गुजरात के लिए कश्वी गौतम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाया. वहीं UP के लिए सिनेले हेनरी ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाईं.

UP W vs GG WPL 2025: वीमिंस प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से हरा दिया है. गुजरात के लिए कश्वी गौतम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाया. वहीं UP के लिए सिनेले हेनरी ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाईं.

author-image
Roshni Singh
New Update
UP W vs GG WPL 2025 Highlight

UP W vs GG WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से हराया (Social Media)

UP W vs GG WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 186 रन बनाया था. जवाब में यूपी की टीम 17.1 ओवर में 105 रनों पर ही सिमट गई. यूपी के लिए सिनेले हेनरी ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाईं. जबकि ग्रेस हैरिस ने 25 रनों का योगदान दिया. वहीं गुजरात के लिए कश्वी गौतम औरतनुजा कंवर ने 3-3 विकेट हासिल किया. जबकि डिएंड्रा डॉटिन 2 विकेट चटकाया. एश्ले गार्डनर और मेघना सिंह को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

यूपी वॉरियर्स की खराब बल्लेबाजी

187 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. 48 रन के स्कोर पर यूपी ने 6 विकेट गंवा दिए थे. किरण नवगिरे और जॉर्जिया वॉल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं. वहीं यूपी की 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं. सोफी एकलेसटोन 14 और उमा छेत्री 17 रन बनाईं. जबकि यूपी के लिए सिनेले हेनरी ने सबसे ज्यादा 14 गेंद पर 28 रन बनाईं. जबकि ग्रेस हैरिस ने 30 गेंद पर 25 रनों की पारी खेलीं. देखते ही देखते UP की पूरी टीम 105 रनों पर ही सिमट गई.

ऐसी रही गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी

यूपी वॉरियर्स के कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 5 विकेट पर 186 रन बनाए हैं. गुजरात जायंट्स के लिए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 96 रनों की नाबाद पारी खेलीं. जबकि हरलीन देओल ने 45 रनों का योगदान दिया. यूपी के लिए सोफी एकलेसटोन ने 2 विकेट चटकाया है. वहीं सिनेले हेनरी, दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG के लिए गुड न्यूज, अब लखनऊ में भी बरसेंगे रन, ये रही वजह

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: जब रोहित शर्मा की इस पारी से कांप गई ऑस्ट्रेलिया, ऐसा करना वाले पहले खिलाड़ी बने थे हिटमैन

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए अहम होगा ये खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बताया नाम

UP Warriorz Gujarat Giants WPL 2025 UP W vs GG WPL 2025
      
Advertisment