IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स नए कप्तान ऋषभ पंत और लगभग नई टीम के साथ उतर रही है. टीम की योजना पिछले 3 साल की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए अगले सीजन में अपना पहला खिताब जीतने की है. 18 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इससे पहले एक ऐसी खबर आई है जो एलएसजी के लिए राहत देने वाली है.
LSG के लिए आई गुड न्यूज
3 मार्च को WPL में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 186 रन बनाए. ये एलएसजी के लिए सुखद है. अब आप सोच रहे होंगे कि WPL में गुजरात की बल्लेबाजी एलएसजी के लिए गुड न्यूज कैसे हो गई. आईए हम आपको बताते हैं कि एलएसजी के लिए ये कैसे अच्छी खबर है.
ये है वजह
दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. पिच को स्पिनर्स के अनुकूल माना जाता है और IPL जैसी लीग, जिसमें बल्लेबाजों का दबदबा होता है, उसमें भी इकाना में रन नहीं बनते. यहां की पिच को ही लो स्कोरिंग माना जाता है. लेकिन गुजरात द्वारा बनाए 186 रन ये संकेत हैं कि कहीं न कहीं पिच का मिजाज बदला है और अगले सीजन में न सिर्फ लखनऊ बल्कि दूसरी टीमें भी यहां बड़ा स्कोर बनाते हुए दिख सकती हैं. ये फैंस के लिए काफी रोमांचक होगा.
IPL में कितना है सर्वाधिक स्कोर
आईपीएल में इकाना स्टेडियम में एक पारी का सर्वाधिक स्कोर 213 है. वहीं न्यूनतम स्कोर 108 है. वहीं इस पिच का औसत स्कोर 162.4 है. औसत स्कोर आईपीएल के नजरिए से कम है अगले सीजन में इसमें सुधार दिख सकता है. इसका संकेत WPL में गुजरात की बैटिंग से मिला हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS मैच में किसके नाम होगा शतक, Champions Trophy 2025 में अबतक ये बल्लेबाज लगा चुके हैं सेंचुरी
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट कोहली करेंगे एक और कमाल, भारत की जीत से तोड़ देंगे युवराज सिंह का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें:- IPL 2025: अजिंक्य रहाणे इस मामले में इकलौते कप्तान हैं, रोहित-धोनी-विराट छूटे पीछे
यह भी पढ़ें:- Rohit Sharma: जब रोहित शर्मा की इस पारी से कांप गई ऑस्ट्रेलिया, ऐसा करना वाले पहले खिलाड़ी बने थे हिटमैन