Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए तैयार है. 4 मार्च को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बदला लेना चाहेगी. हालांकि इसके के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चलना जरुरी है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड रहा है. रोहित ने पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जड़ा था.
Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था पहला दोहरा शतक
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था. 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्टेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 158 गेंदों पर 209 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ रोहित ने ही दोहरा शतक जड़ा है.
श्रीलंका के खिलाफ जड़े हैं 2 दोहरे शतक
इसके बाद साल 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने वनडे में अपना दूसरा दोहरा शतक लगाया था. इस मैच में रोहित ने वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी. रोहित शर्मा vs 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ ही साल 2017 में रोहित ने अपना वनडे में तीसरा दोहरा शतक लगाया था. इस मैच में रोहित 208 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि रोहित शर्मा का बल्ला चले और टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचे. अब देखना वाली बात होगी कि इस मैच में रोहित का बतौर बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन रहता है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'ये दुबई है, हमारा घर नहीं, होम एडवांटेज वाले मुद्दे पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में बेहद खराब है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीत