IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semi final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 धीरे धीरे अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच रहा है. पाकिस्तान की मेजबानी में 8 टीमों के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट में अब सिर्फ 3 मैच बचे हैं. 2 सेमीफाइनल और फिर फाइनल. 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल दुबई में खेला जाना है जबकि 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. 9 मार्च को फाइनल है. फिलहाल क्रिकेट फैंस की नजर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल पर टिकी है. फैंस के मन में ये भी सवाल है कि इस मैच में किसके बल्ले से शतक निकलेगा. आईए देखते हैं कि अबतक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कितने शतक लग चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लग चुके हैं इतने शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अबतक 11 शतक लग चुके हैं.
- विल यंग (न्यूजीलैंड) vs पाकिस्तान 107 रन
- टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) vs पाकिस्तान 118 रन
- तौहिद हृदय (बांग्लादेश) vs भारत 100 रन
- रियान रिकल्टन (साउथ अफ्रीका) vs अफगानिस्तान 103 रन
- बेन डकेट (इंग्लैंड) vs ऑस्ट्रेलिया 165 रन
- जोश इंग्लिश (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड 120 रन
- विराट कोहली (भारत) vs पाकिस्तान 100 रन
- रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) vs बांग्लादेश 112 रन
- इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) vs इंग्लैंड 177 रन
- जो रुट (इंग्लैंड) vs अफगानिस्तान 120 रन
न्यूजीलैंड के नाम सर्वाधिक शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अबतक 11 शतक लग चुके हैं सबसे ज्यादा शतक न्यूजीलैंड की तरफ लगे हैं. कीवी टीम के 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. ये बल्लेबाज हैं विल यंग, टॉम लैथम और रचिन रवींद्र.
IND vs AUS में कौन लगाएगा शतक?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में कौन सा खिलाड़ी शतक लगाएगा ये काफी अहम है. जिस भी टीम के बल्लेबाज के बल्ले से शतक निकलेगा उसकी जीत की संभावना अधिक होगी. भारत की तरफ से रोहित, विराट और गिल शतक लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अजिंक्य रहाणे इस मामले में इकलौते कप्तान हैं, रोहित-धोनी-विराट छूटे पीछे
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'ये दुबई है, हमारा घर नहीं, होम एडवांटेज वाले मुद्दे पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल में बेहद खराब है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीत
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ट्रेविस हेड ही नहीं टीम इंंडिया को सेमीफाइनल में इन 2 खिलाड़ियों से भी बचना होगा, एक झटके में छिन सकते हैं मैच