/newsnation/media/media_files/2025/03/04/k4m03QvEdta7lsJ6IBMs.jpeg)
steve smith why not out Photograph: (social media)
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हो रही है. इस मुकाबले में कंगारुओं ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. जहां, भारत अच्छी गेंदबाजी करते हुए आगे बढ़ रहा है. मगर, इस मैच के दौरान स्टीव स्मिथ की किस्मत ने उनका साथ दिया और गेंद के स्टंप पर लगने के बाद भी वह आउट नहीं हुए.
स्टीव स्मिथ का किस्मत ने दिया साथ
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरी है. कंगारू पारी के दौरान एक ऐसा नजारा दिखाया, जिसे देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि किस्मत पूरी तरह से स्टीव स्मिथ के पक्ष में है. दरअसल, पारी के 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने बॉल फेंकी. गेंद ने पैड पर मोटा अंदरूनी किनारा लिया और धीरे से लुढ़कती हुई ऑफ-स्टंप के निचले हिस्से पर टकराई, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं.
BALL HIT ON STUMPS BUT BAIL DIDN'T COME OFF...!!! 🤯 pic.twitter.com/3zSuWUAIpw
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 4, 2025
स्मिथ बॉल को देखते हैं और स्टंप्स पर जाने से रोकने की कोशिश नहीं करते, लेकिन भाग्यशाली रहते हैौं, क्योंकि गेंद स्टंप को छूती तो है, लेकिन बेल्स नहीं गिरती. नियमों के अनुसार, गेंद के स्टंप पर लगने के बाद अगर बेल्स नहीं गिरतीं, तो बल्लेबाज को आउट नहीं माना जाता और इसी तरह स्मिथ को जीवनदान मिला.
स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कंगारू टीम की प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव हुए हैं. मैट शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को अंतिम-11 में शामिल किया है. बताते चलें, मोहम्मद शमी ने कूपर कौनली को शून्य पर और फिर वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को 39 के स्कोर पर चलता किया है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 100 रन के पार चला गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11