/newsnation/media/media_files/2025/03/04/HmHE37g5IogKUAYSXjQq.jpeg)
IND vs AUS Toss update Photograph: (social media)
IND vs AUS Toss Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाने वाला है. हाईवोल्टेज मुकाबले में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा, जहां कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
टॉस पर क्या बोले रोहित शर्मा?
टॉस हारकर रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं (बॉलिंग और बैटिंग) दोनों करने के लिए तैयार था. जब आप क्लीयर ना हों तो टॉस हारना ही बेहतर है. पिच अपना नेचर बदलती रहती है. आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. हमने तीनों मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और हम यही करने की कोशिश करेंगे. यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है. सेम प्लेइंग-11 के साथ खेल रहे हैं. हम वहीं से आगे बढ़ना चाहते हैं जहां से हमने छोड़ा था. अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो सके उतने निचले स्तर पर रोकना होगा.'
कैसी रहेगी दुबई की पिच?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला है. इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल दिखी है, जिसके चलते स्कोरबोर्ड पर बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं दिखा. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच में जो भी टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
ऐसी है मैच की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
इन 11 खिलाड़ियों को चुनकर आप बना सकते हैं अपनी फैंटसी टीम
कप्तान - विराट कोहली
उपकप्तान - वरुण चक्रवर्ती
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या
विकेटकीपर - केएल राहुल
बल्लेबाज - विराट कोहली, रोहित शर्मा, ट्रैविस हेड
गेंदबाज - वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव,स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा