/newsnation/media/media_files/2025/03/04/DbRpOUha55l2Y3JFrif1.jpeg)
rajasthan royals post goes viral before IND vs AUS semi final match in champions trophy 2025 Photograph: (social media)
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है. इस मैच पर हर क्रिकेट फैन की नजरें टिकी हुई हैं. यहां ऑस्ट्रेलिया को हराकर ना केवल भारत फाइनल का टिकट कटाना चाहेगा बल्कि 19 नवंबर का हिसाब भी बराबर करना चाहेगा. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.
राजस्थान रॉयल्स ने किया पोस्ट
इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की ही चर्चा है. सोशल मीडिया पर इस मैच से रिलेटेड मीम्स की बाढ़ आई हुई है. महामुकाबले के शुरू होने के चंद घंटों पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
May we remember 4th March for good reasons 🔥🇮🇳 pic.twitter.com/3J1OlExuZl
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 4, 2025
फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर किया, जिसमें 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत और भारतीय-ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के फोटोज हैं. वहीं, बैकग्राउंड में छावा फिल्म का डायलॉग चल रहा है. 'हाथी, घोड़े, तोप, तलवारे, फौज तो तेरी सारी है, पर जंजीर में जकड़ा राजा मेरा अब भी सब पर भारी है.' साथ ही कैप्शन में लिखा है- उम्मीद है कि 4 मार्च को हम अच्छे कारणों से याद करेंगे.
19 नवंबर का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 19 नवंबर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हुआ था. तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को हराकर ट्रॉफी छीन ली थी.उसके बाद से ही 19 नवंबर का नाम सुनते ही क्रिकेट फैंस के जहन में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली वो हार गूंजने लगती है. ऐसे में टीम इंडिया अब 4 मार्च को कंगारुओं को हराकर उस हार का बदला लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश के चलते रद्द हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल, तो फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 2.30 बजे से शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच, यहां देख सकते हैं LIVE