IND vs AUS: 470 दिनों बाद भारत को मिला ट्रेविस हेड का विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ही गेंद पर किया चलता

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को आउट किया. वरुण ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही हेड को चलता किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Travis Head

IND vs AUS: 470 दिनों बाद भारत को मिला ट्रेविस हेड का विकेट (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट जरुर गंवाया, लेकिन इसके बाद भारत के लिए ICC टूर्नामेंट में मुसीबत रहे ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी, लेकिन इस बार वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने हेड को टीम इंडिया के लिए सिरदर्द नहीं बनने दिया.

Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और कूपर कोनोली ने ओपनिंग की. शुरुआत में मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने कसी हुई गेंदबाजी की और 4 रन के स्कोर पर शमी ने कोनोली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोनोली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, लेकिन फिर इसके बाद ट्रेविस हेड ने गियर चेंज किया और ताबड़ोतड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. जिसके बाद एक बार फिर भारतीय फैंस की धड़कने बढ़ गई और उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच याद आ गया.

वरुण चक्रवर्ती ने Travis Head को किया आउट

इसके बाद रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं. वरुण ने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर ट्रेविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वरुण की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा. हेड 33 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए.

2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ट्रेविस हेड ने जड़ा था शतक

वनडे फॉर्मे में इससे पहले आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भिड़ंत हुई थी. ये मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेल भारत से खिताब छीन लिया था. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे मैच खेल रही है.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सेमीफाइनल में दिखा गजब नजारा, विकेट पर लगी बॉल फिर भी क्यों आउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ?

Travis Head Champions Trophy 2025 Varun Chakaravarthy ind-vs-aus
      
Advertisment