ऐसा पाकिस्तान में ही हो सकता है, 6 मैच पुराने 80 की स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी बना T20 का नया कप्तान

Salman Ali Agha: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. सलमान अली आगा को टी 20 का नया कप्तान बनाया गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Salman Ali Agha appointed new T20 captain of Pakistan by PCB

ऐसा पाकिस्तान में ही हो सकता है, 6 मैच पुराने 80 की स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी बना T20 का नया कप्तान (Image-X)

Salman Ali Agha: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. पीसीबी ने टी 20 टीम की घोषणा करते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं. टी 20 टीम के कप्तान अब मोहम्मद रिजवान नहीं है. पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान के साथ साथ बाबर आजम की टी 20 टीम से छुट्टी कर दी गई है. सलमान अली आगा को नया कप्तान बनाया गया है.

Advertisment

ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में हो सकता है

टी 20 फॉर्मेट ऐसा फॉर्मेट है जो ऐसे खिलाड़ियों की मांग करता है जो बतौर कप्तान अनुभव रखते हों साथ ही अगर बल्लेबाज हों तो उम्मीद की जाती है उनकी स्ट्राइक रेट भी 150 के करीब हो. लेकिन पाकिस्तान में हमेशा उल्टा फैसला लिया जाता है जिसका परिणाम टीम के खिलाफ ही जाता है. नए कप्तान के रुप में नियुक्त किए गए सलमान अली आगा टी 20 फॉर्मेट की मांग वाले खिलाड़ी नहीं लेकिन पीसीबी ने चौंकाते हुए उन्हें टीम की कमान सौंप दी है. 

6 मैच का अनुभव और लगभग 80 का स्ट्राइक रेट

सलमान अली आगा का टी 20 करियर ऐसा बिल्कुल नहीं रहा है कि उन्हें कप्तान बना दिया जाए. सलमान अली अबतक महज 6 टी 20 खेले हैं. इसकी 5 पारियों में 10 की औसत और 79.36 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 50 रन है. लेकिन इस रिकॉर्ड के बाद भी वे पाकिस्तान के नए टी 20 कप्तान हैं. 

न्यूजीलैंड दौरे पर असली टेस्ट

सलमान अली आगा बतौर कप्तान और बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं इसका टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले 5 टी 20 में हो जाएगा. अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टी 20 जीतती है तो फिर उनकी कप्तानी बरकरार रहेगी. नहीं तो कप्तानी पर संकट रहेगाा. बता दें कि पिछली बार न्यूजीलैंड दौरे पर जब पाकिस्तान गई थी कप्तान शाहीन अफरीदी थे. टी 20 सीरीज में पाकिस्तान की हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था.  

ये भी पढ़ें-  Babar Azam: पीसीबी ने तोड़ा बाबर आजम का सपना, छिन लिया इतिहास रचने का मौका, न्यूजीलैंड में बना सकते थे कीर्तिमान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG के लिए गुड न्यूज, अब लखनऊ में भी बरसेंगे रन, ये रही वजह 

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: सेमीफाइनल में दिखा गजब नजारा, विकेट पर लगी बॉल फिर भी क्यों आउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ?

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: 470 दिनों बाद भारत को मिला ट्रेविस हेड का विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ही गेंद पर किया चलता

pakistan cricket news cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Salman Ali Agha PCB
      
Advertisment