IND vs AUS: विराट कोहली का बड़ा कारनामा, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में विराट कोहली ने एक बड़ा कारनामा किया. उन्होंने रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Catch

IND vs AUS: विराट कोहली का बड़ा कारनामा, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रनों पर ही सिमट गई. इसी बीच विराट कोहली ने रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisment

विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा

दरअसल विराट कोहली ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ इस मैच में 2 कैच लपका. इसी के साथ उन्होंने रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया. दरअसल वनडे क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए. कोहली ने अब 161 कैच अपने नाम कर लिया. जबकि रिकी पोंटिंग 160 कैच के साथ अब तीसरे नंबर पर हैं. 

वहीं वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने टॉप पर हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 218 कैच लपके हैं. वे 200 से ज्यादा कैच लेने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं.

कोहली ने जोश इंग्लिस और नाथन एलिस का लपका कैच

विराट कोहली ने इस मैच में रवींद्र जडेजा की गेंद पर जोश इंग्लिस का कैच लपका और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसी के साथ कोहली रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली. जोश इंग्लिस ने 12 गेंद पर 11 रन बनाए. इसके बाद कोहली ने मोहम्मद शमी की गेंद पर नाथन एलिस का का कैच लपका. इसी के साथ उन्होंने पोटिंग को पीछे छोड़ दिया. नाथन एलिस 7 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए.

टीम इंडिया के पास फाइनल में जाने का मौका

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के टिकट के लिए टीम इंडिया को 265 रनों की जरुरत है. अगर भारत आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर आईसीसी के इस टूर्नामेंट में यहीं पर समाप्त हो जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा. वहीं विराट कोहली पर भी नजरें रहने वाली है. फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का बदला ले.

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: पीसीबी ने तोड़ा बाबर आजम का सपना, छिन लिया इतिहास रचने का मौका, न्यूजीलैंड में बना सकते थे कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के लिए BCCI ने नए नियम का किया ऐलान, खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी ये सुविधा

Champions Trophy 2025 Virat Kohli ind-vs-aus
      
Advertisment