IPL 2025 के लिए BCCI ने नए नियम का किया ऐलान, खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी ये सुविधा

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने नए कुछ नियम का ऐलान किया है. दरअसल अब खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने की इजाजत नहीं मिलेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2025 News Rules

IPL 2025 के लिए BCCI ने नए नियम का किया ऐलान (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. आईपीएल 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. 18वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. इसी बीच BCCI ने प्लेयर्स और टीम के लिए नए नियम लागू किए हैं. इस सीजन में खिलाड़ियों को पिछले सीजन की तरह छूट नहीं मिलेगी.

Advertisment

ड्रेसिंग रूम के अंदर नहीं जा पाएंगे खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने आईपीएल मैचों से पहले और मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम एरिया के आसपास खिलाड़ियों के परिवारों की मौजूदगी को लेकर नियमों को और सख्त कर दिया है. बता दें कि, मैच के दिनों में उनके पास वैसे भी ड्रेसिंग रूम के अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है. वहीं प्रैक्टिस के दिनों में सिर्फ मान्यता प्राप्त स्टाफ को ही ड्रेसिंग रूम और खेल के मैदान में जाने की अनुमति है.

खिलाड़ियों को टीम बस में करना होगा ट्रैवल

इसके अलावा, BCCI ने प्लेयर्स के लिए टीम बस से ही ट्रेवल करना अनिवार्य कर दिया है. यही नियम BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए लागू किया था. IPL 2025 में बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए टीम के बस में आना होगा. टीमें दो ग्रुप में ट्रैवल कर सकती हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सभी टीमों के मैनेजर को नियमों में बदलाव के बारे में बता दिया गया है. इसके बाद सभी फ्रैंचाइजी को Mail भेजकर इसकी जानकारी दी गई. टीमों के मैनेजर्स की मीटिंग 18 फरवरी को जूम कॉल पर हुई थी.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: 470 दिनों बाद भारत को मिला ट्रेविस हेड का विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ही गेंद पर किया चलता

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सेमीफाइनल में दिखा गजब नजारा, विकेट पर लगी बॉल फिर भी क्यों आउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ?

Rohit Sharma IPL 2025 News Rules 2025 IPL 2025 ipl-news-in-hindi Virat Kohli
      
Advertisment