Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. भारत को जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया की जीत के हीरो एक बार फिर से चेज मास्टर के रुप में मशहूर विराट कोहली रहे. कोहली ने 84 रन की पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाया. उन्हें इस यादगार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अवॉर्ड लेने के बाद आइये जानते हैं कि कोहली ने क्या कहा?
कभी कभी वो नहीं हो पाता जो आप करना चाहते हैं
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद विराट ने कहा, 'मेरे लिए यह पाकिस्तान के खिलाफ़ पिछले दिन की तरह था. बस स्ट्राइक रोटेट करना इस पिच सबसे महत्वपूर्ण है. उस दिन और आज मेरा प्रयास साझेदारियां बनाना था. जब मैं आउट हुआ तो मेरी योजना 20 रन और बनाने की थी और कोशिश थी कि कुछ ओवर में ही मैच खत्म कर दूं. मैं यही तरीका अपनाता हूं, लेकिन कभी-कभी आप वह नहीं कर पाते जो आप करना चाहते हैं. एक बल्लेबाज़ के तौर पर जब आप गैप में सिंगल लेने में गर्व महसूस करते हैं. आपको पता चलता है कि आप अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और आपको पता है कि आप एक बड़ी साझेदारी करने जा रहे हैं. पाकिस्तान और आज के मैच में मेरे लिए सबसे सुखद बात थी.'
दबाव वाला खेल है
विराट ने आगे कहा कि, 'यह खेल दबाव पर आधारित है, खासकर सेमीफाइनल और फाइनल जैसे मैचों में. अगर आप पारी में आगे बढ़ते हैं और आपके पास विकेट बचे हैं, तो विपक्षी टीम आमतौर पर हार मान लेती है और खेल आसान हो जाता है. खेल के दौरान अपने आवेगों पर नियंत्रण रखना बहुत महत्वपूर्ण है. मेरे लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि कितने ओवर और रन बचे हैं. अगर अंतर 25-30 का है और यह 6 ओवर प्रति ओवर आता है, तो मुझे कोई परेशानी नहीं है अगर हमारे पास 6-7 विकेट बचे हैं. मुझे अपनी टीम की इच्छा के अनुसार काम करने में गर्व महसूस होता है. मेरे लिए अब वे चीजें मायने नहीं रखती हैं. यह सिर्फ आगे बढ़ने और टीम के लिए काम करने के बारे में है.'
ऐसा रहा मैच
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए थे. भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर मैच 4 विकेट से अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी Final की मेजबानी, PCB को लगा झटका, अब यहां खेला जाएगा फाइनल
ये भी पढ़ें- KL Rahul: 'मैं मार रहा था न यार', विराट कोहली का विकेट गिरते ही बोले केएल राहुल, फिर छक्का लगाकर टीम को दिलाया फाइनल का टिकट
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: आईसीसी नॉकआउट मैचों में विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कुलदीप यादव पर एक ही साथ बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये है वजह, देखें वीडियो