IND vs AUS: पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी Final की मेजबानी, PCB को लगा झटका, अब यहां खेला जाएगा फाइनल

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने अपनी जगह पक्की कर ली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में खेला जाएगा.

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने अपनी जगह पक्की कर ली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS

IND vs AUS: पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी Final की मेजबानी, PCB को लगा झटका (Social Media)

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में एंट्री मार ली है. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाया था. जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में ही 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच की मेजबानी पाकिस्तान नहीं बल्कि दुबई करेगा. 

Advertisment

अब दुबई में खेला जाएगा Champion Trophy 2025 Final

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. अब ये तय हो गया है Champions Trophy 2025 Final मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेला जाएगा. दरअसल अगर भारत फाइनल तक का सफर तय नहीं करता तो फाइनल मैच पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेगी. टीम इंडिया 2013, 2017 के बाद लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल मैच खेलेगी.

हालांकि फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी इसका फैसला 5 मार्च को साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड (SA vs NZ) दूसरे सेमीफाइनल मैच के बाद होगा. अब देखने वाली बात होगी कि फाइनल में भारत का सामना किसे होता है.

विराट कोहली ने खेली 84 रनों की पारी खेली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 98 गेंद पर 84 रन बनाया. वहां श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल 34 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. हार्दिक पांड्या ने 28, अक्षर पटेल ने 27 और रोहित शर्मा ने 28 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें:  KL Rahul: 'मैं मार रहा था न यार', विराट कोहली का विकेट गिरते ही बोले केएल राहुल, फिर छक्का लगाकर टीम को दिलाया फाइनल का टिकट

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: आईसीसी नॉकआउट मैचों में विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus Champions Trophy 2025
      
Advertisment