/newsnation/media/media_files/2025/03/04/el4coRQ3NfM7W80PNZrn.jpg)
KL Rahul: 'मैं मार रहा था न यार', विराट कोहली का विकेट गिरते ही बोले केएल राहुल, फिर छक्का लगाकर टीम को दिलाया फाइनल का टिकट (Image-X )
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने वाली पहली टीम है. भारत की इस जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. कोहली ने 84 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन विराट जब आउट हुए उस समय केएल राहुल ने जो कहा, वो काफी चर्चा में हैं.
मैं मार रहा था..यार
विराट कोहली 84 पर थे और धीरे धीरे अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे. उनके साथ क्रीज पर केएल राहुल थे. विराट पर दबाव न बने इसलिए राहुल बड़े शॉट लगा रहे थे लेकिन इसी बीच एडम जांपा पर विराट ने एक बड़ा शॉट खेला जो सीधे बेन ड्वारशुईस के हाथ में चली गई. विराट का शतक पूरा न होते देख नॉन स्ट्राइक पर खड़े राहुल ने कहा, 'मैं मार रहा था न यार'. राहुल कहना चाहते थे कि आपको आराम से खेलना था और बिना दवाब लिए शतक बनाते हुए मैच फिनिश करना था. केएल राहुल ने मैच फिनिश किया और छक्का लगाते हुए देश को फाइनल का टिकट दिलाया.
KL Rahul to Virat Kohli after the dismissal:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
"Main maar raha tha na yaar (I was hitting it, man)". pic.twitter.com/iHE9g3FPUA
4 विकेट से जीती टीम
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता. भारत के लिए विराट ने 84, श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल ने नाबाद 42, हार्दिक पांड्या ने 28, अक्षर पटेल ने 27, रोहित शर्मा ने 28 रन बनाए. गिल 8 रन बनाकर आउट हुए तो जडेजा 2 रन पर नाबाद रहे.
स्मिथ ने खेली थी 73 रन की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे. कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन बनाए थे. एलेक्स कैरी ने 57 गेंद पर 61, हेड ने 39, लाबुशेन ने 29 रन बनाए थे. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 और हार्दिक पांड्या-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए थे. कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली का बड़ा कारनामा, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें- ऐसा पाकिस्तान में ही हो सकता है, 6 मैच पुराने 80 की स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी बना T20 का नया कप्तान
ये भी पढ़ें- Babar Azam: पीसीबी ने तोड़ा बाबर आजम का सपना, छिन लिया इतिहास रचने का मौका, न्यूजीलैंड में बना सकते थे कीर्तिमान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG के लिए गुड न्यूज, अब लखनऊ में भी बरसेंगे रन, ये रही वजह