Virat Kohli: विराट कोहली ने IND vs AUS सेमीफाइनल में तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी रच सकते हैं इतिहास

Virat Kohli: चेज मास्टर विराट कोहली ने अपनी क्लास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में एकबार फिर दिखाई और भारत को फाइनल में पहुंचाया. इस दौरान विराट ने 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli breaks these 5 records during IND vs AUS semifinal Champions Trophy

Virat Kohli: विराट कोहली ने IND vs AUS सेमीफाइनल में तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी रच सकते हैं इतिहास (Image-X )

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 247 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. भारत की इस जीत में विराट कोहली शानदार 84 रन की पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. विराट ने अपनी इस पारी के दौरान 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. 

Advertisment

विराट ने तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड 

  • वनडे में चेज करते हुए  विराट कोहली ने अपने 8000 रन पूरे किए. यह उपलब्धि उन्होंने करियर के 159वें मैच में हासिल की है. विराट से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने चेज करते हुए वनडे में 8,000 से अधिक रन बनाए थे.
  • ICC वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों (क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल)  में 1000 रन बनाने वाले विराट पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट के 1023 रन हो गए हैं.
  • चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन को पछाड़ते हुए भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट के 746 रन हो गए हैं. शिखर ने 701 रन बनाए थे. 
  • विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक 24 फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं. उन्होंने 53 वीं पारी में 24 वां अर्धशतक लगाया. इससे पहले सचिन ने 58 पारी में 23 अर्धशतक लगाए थे.
  • विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने रिकी पोंटिग (160) को पीछे छोड़ा. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नाथन एलिस और जोश इंग्लिश का कैच पकड़ा. अब उनके नाम वनडे क्रिकेट में 161 कैच हो गए हैं.

फाइनल में रच सकते हैं इतिहास

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अगर 46 रन बना लेते हैं तो इस टूर्नामेंट के इतिहास के सफलतम बल्लेबाज हो जाएंगे. कोहली ने 17 मैचों की 16 पारी में 1 शतक और 6 शतक की मदद से 746 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल एक नंबर पर हैं. उके 17 मैच की 17 पारी में 3 शतक की मदद से 791 रन हैं. 

5 वीं बार फाइनल में भारत 

ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. वहीं कुल 5 वीं बार फाइनल में पहुंची है. 2000 के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. 2002 के फाइनल में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही थी. 2013 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बने थे. 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. देखना होगा कि 2025 के फाइनल में भारत के सामने साउथ अफ्रीका होगी या न्यूजीलैंड. 

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी Final की मेजबानी, PCB को लगा झटका, अब यहां खेला जाएगा फाइनल

ये भी पढ़ें-  KL Rahul: 'मैं मार रहा था न यार', विराट कोहली का विकेट गिरते ही बोले केएल राहुल, फिर छक्का लगाकर टीम को दिलाया फाइनल का टिकट

ये भी पढ़ें-   Virat Kohli: 'कभी कभी आप वो नहीं कर पाते जो करना चाहते हैं', भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने के बाद विराट कोहली का बयान

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: कुलदीप यादव पर एक ही साथ बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये है वजह, देखें वीडियो

virat kohli news in hindi cricket news in hindi champions trophy ind-vs-aus Virat Kohli Records Virat Kohli
      
Advertisment