David Warner acting debut: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत में बेहद लोकप्रिय है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय फिल्मों, भारत के त्योहारों से संबंधित पोस्ट करते रहते हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. अब डेविड वॉर्नर भारत में अपनी लोकप्रियता का लाभ उठाते हुए फिल्मों में एंट्री कर रहे हैं.
इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू
डेविड वॉर्नर तेलुगू फिल्म रॉबिनहुड से अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत कर रहे हैं. इस फिल्म में डेविड कैमियो करते नजर आएंगे. कैमियों फिल्म में छोटा लेकिन प्रभावी किरदार होता है. वॉर्नर की लोकप्रियता को देखते हुए निर्देशक ने उन्हें फिल्म में कैमियों कराने का निर्णय लिया है. फिल्म की रिलीज डेट 28 मार्च 2025 तय की गई है. फिल्म का निर्माण नवीन येरनेनी और वाई रवि शंकर कर रहे हैं. मुख्य भूमिका में नितिन और श्रीलीला हैं.
वॉर्नर को क्यों चुना?
रॉबिनहुड तेलुगू भाषा में बन रही है. डेविड वॉर्नर लंबे समय तक IPL में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2016 में अपनी कप्तानी मं टीम को चैंपियन भी बनाया था. फिलहाल वे टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता अब भी बरकरार है. पुष्पा जब रिलीज हुई थी उस समय भी इस फिल्म के मुख्य किरदार के अंदाज में वॉर्नर ने कई पोस्ट किए थे जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वॉर्नर की इसी लोकप्रियता का लाभ उठाने के लिए उन्हें फिल्म में मौका दिया गया है.
IPL में नहीं मिला खरीददार
डेविड वॉर्नर का आईपीएल करियर लंबा और सफल रहा है. वे इस लीग में बतौर कप्तान और बल्लेबाज सफल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी ने लीग क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है. बावजूद इसके आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे थे. 2009 से 2024 के बीच 184 मैच में 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 6565 रन बनाए हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो 112 टेस्ट में 26 शतक लगाते हुए 8786 रन, 161 वनडे में 22 शतक लगाते हुए 6932 रन और 110 टी 20 में 1 शतक और 28 अर्धशतक लगाते हुए 3277 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- Varun Chakravarthy: ट्रेविस हेड का विकेट लेकर छाए वरुण चक्रवर्ती, ICC Rankings में लगाई 143 स्थानों की छलांग
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली ने IND vs AUS सेमीफाइनल में तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी रच सकते हैं इतिहास