Kane Williamson: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने

Kane Williamson: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान इतिहास रचा.

Kane Williamson: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान इतिहास रचा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Kane Williamson becomes first New Zealand batsman to score 19000 international runs during SA vs NZ Champions Trophy

Kane Williamson: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने (Image-X )

Kane Williamson: बड़े बल्लेबाज वो होते हैं जो बड़े मैचों में अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलते हैं. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन वही नाम है. केन लंबे समय से टीम के लिए अहम मैचों में बड़ी पारियां खेलते रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केन विलियमसन ने शानदार शतक लगाया और न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में ले गए साथ ही अपनी पारी के दौरान एक ऐसा कारनामा किया जो न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में अबतक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है.

Advertisment

विलियमसन ने रचा इतिहास

केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 94 गेंद पर 2 छक्के और 10 चौके लगाते हुए 102 रन की पारी खेली. वनडे क्रिकेट में ये उनका 15 वां शतक था. इस पारी के दौरान विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

करियर पर नजर 

केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के अबतक के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं. विलियमसन ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. अबतक  105 टेस्ट में 33 शतक जिसमें 6 दोहरे शतक हैं, कि मदद से 9276 रन, 172 वनडे में 15 शतक की मदद से 7225 रन और 93 टी 20 में 18 अर्धशतक लगाते हुए 2575 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट  मिलाकर उनके कुल 19,076 रन हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें-  David Warner: डेविड वॉर्नर की साउथ इंडियन सिनेमा में एंट्री, इस फिल्म में निभाएंगे अहम किरदार

केन विलियमसन की कप्तानी का रिकॉर्ड 

केन विलियमसन ने लंबे समय तक  न्यूजीलैंड की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 75 टी 20 मैचों में 39 जीत, 40 टेस्ट मैचों में 22 जीत और 91 वनडे मैचों में 46 जीत दर्ज की है. विलियमसन आईपीएल भी खेले हैं और SRH की कप्तानी की है. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में विलियमसन अवसोल्ड रहे थे. IPL के 46 मैचों में बतौर कप्तान उन्होंने 22 जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: 'एक वेन्यू पर खेलने का हमें फायदा तो है', दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का बयान, कटघरे में ICC

ये भी पढ़ें-  चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के Azmatullah Omarzai बने ICC के नंबर-1 ऑलराउंडर

ये भी पढ़ें-  Varun Chakravarthy: ट्रेविस हेड का विकेट लेकर छाए वरुण चक्रवर्ती, ICC Rankings में लगाई 143 स्थानों की छलांग

Champions Trophy 2025 Kane Williamson Kane Williamson News in Hindi champions trophy New Zealand Cricket Team SA Vs NZ
      
Advertisment