/newsnation/media/media_files/2025/03/05/2rkqQb1Fev3m5MFCJiPZ.jpg)
Champions Trophy: 'एक वेन्यू पर खेलने का हमें फायदा तो है', दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का बयान, कटघरे में ICC (Image-X )
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आयोजक पाकिस्तान है. लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. भारतीय टीम टूर्नामेंट के अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है. इसे लेकर दूसरी टीमों के कई पूर्व दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं और इसे भारतीय टीम के लिए फायदेमंद बताया है. टीम इंडिया की तरफ से अभी तक एक वेन्यू पर खेलने से होने वाले किसी भी तरह के फायदे से इनकार किया गया था लेकिन अब एक सीनियर खिलाड़ी के बयान ने ही विरोधाभाष पैदा कर दिया है.
हमें फायदा है
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद हुए प्रेस कांफ्रेस में इस बात से इनकार किया था कि दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच खेलना भारतीय टीम को किसी भी तरह से फायदा पहुंचा रहा है लेकिन अब टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने ही इस बयान के उलट बात रखी है. सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि एक वेन्यू पर खेलने पर का हमें फायदा है. उन्होंने कहा, 'हमें निश्चित रूप से एक वेन्यू पर खेलने से मदद मिली है क्योंकि हम परिस्थितियों और पिच के व्यवहार को जानते हैं. यह एक सकारात्मक बात है कि आप सभी मैच एक ही स्थान पर खेल रहे हैं.'
रोहित ने दिया था अलग बयान
एक वेन्यू पर खेलने के मुद्दे पर रोहित शर्मा ने भी अपनी राय रखी थी. रोहित ने कहा था कि ये भारत नहीं दुबई है. बेशक हम एक वेन्यू पर खेल रहे हैं लेकिन हर मैच में हमें अलग पिच दी जा रही है जो अलग तरीके से बिहेव कर रही है. इसलिए हमें कोई विशेष फायदा नहीं है. हमारे लिए दुबई में खेलना वैसे ही है जैसे दूसरी टीमों के लिए.
कटघरे में ICC
भारत के दुबई में सारे मैच खेलने का निर्देश ICC द्वारा ही दिया गया है और इसके लिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था टूर्नामेंट की शुरूआत से ही आलोचना के केंद्र में है. इंग्लैंड के नासिर हुसैन, माइकल अर्थटन, साउथ अफ्रीका रासी वानडर डुसेन, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भारत को दुबई में खेलने से मिलने वाले फायदे का जिक्र किया था. इनका कहना था कि, 'एक जगह पर खेलने, एक होटल में रुकने, एक जगह प्रैक्टिस करने से भारतीय टीम वहां के माहौल में ढ़ल गई है और इसका उन्हें सकारात्मक फायदा हो रहा है.' अब शमी के बयान ने इस सोच को मजबूत कर दिया है कहीं न कहीं ICC के लिए मुश्किल बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- David Warner: डेविड वॉर्नर की साउथ इंडियन सिनेमा में एंट्री, इस फिल्म में निभाएंगे अहम किरदार