/newsnation/media/media_files/2025/03/05/TRTj79e5XCS6dHE1Gz9o.jpg)
SA vs NZ: रचिन रवींद्र के सेमीफाइनल में लगाए शतक पर युवराज सिंह की बधाई चर्चा में, युवा खिलाड़ी से की ये खास मांग (Image-X )
SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. कीवी टीम के युवा ओपनर रचिन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाते हुए टीम के 362 रन के विशाल स्कोर की मजबूत नींव रखी. रचिन के शतक पर उन्हें क्रिकेट वर्ल्ड से बधाईयां मिल रही हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने जिस तरह उन्हें बधाई दी है वो काफी चर्चा में है.
युवराज की बधाई चर्चा में
रचिन रवींद्र युवराज सिंह की तरह ही बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और उपयोगी स्पिनर हैं. रचिन ने जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया तो युवराज उन्हें बधाई देने से खुद को नहीं रोक सके. अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, 'अच्छा खेले रचिन रवींद्र, तुम्हें बैटिंग करते देखना शानदार था. तुम्हारी तकनिक और संयम कमाल की है. तुम अब एक्स पर आ जाओ ताकि जब तुम अगली बार शतक लगाओ तो तुम्हें बधाई देते हुए टैग किया जा सके.' युवराज की ये पोस्ट काफी चर्चा में है.
Well played #ravindrarachin treat to watch ! Great technique great composure ! And please get a X handle so we can congratulate you next time you get a 💯😀 #ChampionsTrophy2025#NZvsSA
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 5, 2025
रचिन ने लगाया शानदार शतक
विल यंग के साथ ओपनिंग करने आए रचिन ने 101 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 108 रन की पारी खेली. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने केन विलियमसन के साथ 164 रन की साझेदारी की. रचिन का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ये दूसरा शतक था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी 112 रन की पारी खेली थी.
ICC इवेंट में 5 शतक
रचिन रवींद्र को न्यूजीलैंड क्रिकेट का भविष्य माना जाने लगा है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने अपने पहले विश्व कप और पहली चैंपियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक बल्लेबाजी की है. दोनों इवेंट में वे 5 शतक लगा चुके हैं. आईसीसी इवेंट में 5 शतक लगाने वाले वे न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज हैं. वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने 3 शतक लगाए थे और अब चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैच में 2 शतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Kane Williamson: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने
ये भी पढ़ें- David Warner: डेविड वॉर्नर की साउथ इंडियन सिनेमा में एंट्री, इस फिल्म में निभाएंगे अहम किरदार
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'एक वेन्यू पर खेलने का हमें फायदा तो है', दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का बयान, कटघरे में ICC
ये भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के Azmatullah Omarzai बने ICC के नंबर-1 ऑलराउंडर