New Zealand Cricket Team creates history in Champions Trophy: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आईसीसी इवेंट्स में अपने बेहतर खेल के लिए जानी जाती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है.
न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. कीवी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले कोई भी टीम 360 के आंकड़े को पार नहीं कर सकी थी.
इन दो बल्लेबाजों की रही बड़ी भूमिका
न्यूजीलैंड ने 362 रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में जो सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान बनाया है उसमें पूर्व कप्तान केन विलियमसन और युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र की अहम भूमिका रही. दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया और दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की. रचिन ने 101 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रन की पारी खेली वहीं केन विलियमसन ने 94 गेंद पर 102 रन की पारी खेली.
तोड़ा ये रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 351 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को चेज कर लिया था. 47.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 356 रन बनाकर ये रिकॉर्ड किया था. न्यूजीलैंड ने 362 रन बनाकर दोनों टीमों को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- SA vs NZ: रचिन रवींद्र के सेमीफाइनल में लगाए शतक पर युवराज सिंह की बधाई चर्चा में, युवा खिलाड़ी से की ये खास मांग
ये भी पढ़ें- SA vs NZ: सेमीफाइनल देखने पाकिस्तान पहुंचा BCCI का ये बड़ा अधिकारी, PCB अध्यक्ष के साथ चाय पीते वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Kane Williamson: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने
ये भी पढ़ें- David Warner: डेविड वॉर्नर की साउथ इंडियन सिनेमा में एंट्री, इस फिल्म में निभाएंगे अहम किरदार