WPL 2025: आखिर कब लगेगा विमेंस प्रीमियर लीग का पहला शतक? 99 पर फिर नाबाद लौटी ये बल्लेबाज

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 इवेंट का तीसरा सीजन है. अब तक कई बल्लेबाज 90 के स्कोर के उपर पहुंची हैं और नाबाद लौटी हैं लेकिन शतक नहीं पूरा हो सका है. 8 मार्च को यूपी और आरसीबी के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फिर एक बल्लेबाज शतक से चूक गई.

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 इवेंट का तीसरा सीजन है. अब तक कई बल्लेबाज 90 के स्कोर के उपर पहुंची हैं और नाबाद लौटी हैं लेकिन शतक नहीं पूरा हो सका है. 8 मार्च को यूपी और आरसीबी के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फिर एक बल्लेबाज शतक से चूक गई.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Georgia Voll WPL 2025

WPL 2025: आखिर कब लगेगा विमेंस प्रीमियर लीग का पहला शतक? 99 पर फिर नाबाद लौटी ये बल्लेबाज (Image-X )

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा एडिशन खेला जा रहा है. सीजन दर सीजन और मैच दर मैच लीग का रोमांच बढ़ता जा रहा है. लेकिन अबतक विमेंस प्रीमियर लीग में शतक नहीं लग सका है. ऐसी कई बल्लेबाज हैं जो शतक बनाने के करीब थी लेकिन अंत तक आते आते चूक गई. इस कड़ी में जॉर्जिया वोल का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisment

सिर्फ 1 रन से इतिहास रचने से चूकीं 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऐसा लग रहा था कि जॉर्जिया वोल विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला शतक बना देंगी. पारी की आखिरी गेंद पर इस उपलब्धि के लिए उन्हें 2 रन चाहिए थे. उन्होंने शॉट लगा भी दिया था लेकिन दूसरा रन लेते हुए उनकी जोड़ीदार यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा रन आउट हो गई और जॉर्जिया अपना शतक पूरा करने से 1 रन से चूक गई. वे 99 पर नाबाद लौटीं. 56 गेंद की अपनी पारी में 21 साल की इस खिलाड़ी ने 17 चौके और 1 छक्के लगाए.

अकेले नहीं जॉर्जिया

विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में शतक के करीब आकर चूक जाने वाली जॉर्जिया पहली खिलाड़ी नहीं हैं. उनसे पहले सोफी डिवाइन 99 पर आउट हुई थी एलिसा हिली और बेथ मूनी 96 पर नाबाद लौटी थी. हरमनप्रीत कौर नाबाद 95 पर नाबाद लौटी थी. ताहिरा मैक्ग्रा और एलिसे पेरी 90 पर नाबाद लौटी थी. वहीं मेग लैनिंग 92 रन पर आउट हुई थी.  

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: 'उसे वो क्रेडिट कभी नहीं मिला', फाइनल से ठीक पहले गौतम गंभीर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ

टीम ने बना दिया रिकॉर्ड 

जॉर्जिया वोल बेशक शतक बनाने से चूक गई लेकिन उनकी 99 रन की नाबाद पारी के दम पर उनकी टीम यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. यूपी ने 5 विकेट पर 225 रन बनाए. जॉर्जिया के अलावा तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरी किरन नवगिरे ने  मात्र 16 गेंद में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 46 रन की पारी खेली. वहीं ग्रेस हैरिस ने भी 22 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 39 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल क्या रोहित शर्मा का आखिरी मैच है, शुभमन गिल का जवाब सुन फैंस हो जाएंगे इमोशनल

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: इकलौता भारतीय जिसने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीता है 'प्लेयर ऑफ द मैच', गेंद और बल्ले से किया था कमाल

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: इकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लगाया है शतक, नाम सचिन-विराट-रोहित नहीं हैं

cricket news in hindi wpl Women Premier League women cricket news WPL 2025 women cricket News in Hindi Georgia Voll
      
Advertisment